ENG vs IND 5th Test, Rohit Sharma-Yashasvi Jaiswal: लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. 23 साल के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने तीसरे दिन 164 गेंदों में 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उनका विदेशी सरजमीं पर चौथा और इस सीरीज का दूसरा शतक शामिल था.
इस पारी ने भारत को मैच में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. लेकिन इस शतक के पीछे एक बड़ा राज था, जिसे जायसवाल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद खोला. उन्होंने बताया कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की सलाह ने उनकी इस पारी में अहम भूमिका निभाई.
दूसरी पारी में भारत पर इंग्लैंड तो 23 रनों की बढ़त मिली थी और यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की. इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के सामने पिच पर उछाल और मूवमेंट था लेकिन जायसवाल ने हार नहीं मानी. राहुल जल्दी आउट हो गए लेकिन जायसवाल ने अपनी आक्रामक शैली बरकरार रखी.
मैच के बाद जायसवाल ने खुलासा किया कि उनकी इस पारी में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की सलाह ने बड़ा रोल निभाया. रोहित, जो हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इस मैच को देखने स्टेडियम में मौजूद थे. जायसवाल ने बताया, "मैंने रोहित भाई को देखा और उन्हें नमस्ते कहा. उन्होंने मुझे बस इतना कहा कि अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दो और खेलते रहो." रोहित की यह छोटी सी सलाह जायसवाल के लिए प्रेरणा बन गई और उन्होंने इसे मैदान पर उतारकर शतक जड़ दिया.
A knock for the ages and a message taken to heart! 🙌🏻🫰🏻@ybj_19 reflects on his sublime ton and shares what @ImRo45 told him ahead of his century! 🗣 #ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 4 | SUN, 3rd AUG, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/YiSOgsv4B2
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 3, 2025
जायसवाल ने गस एटकिंसन की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. शतक बनने के बाद उन्होंने बल्ला हवा में लहराया और दर्शकों का अभिवादन किया. स्टैंड्स में मौजूद उनकी मां और परिवार के सदस्य भावुक हो उठे. भारतीय फैंस ने भी जोरदार तालियों के साथ उनके इस शतक का स्वागत किया. जायसवाल की इस पारी ने भारत को दूसरी पारी में 396 रनों तक पहुंचाया, जिससे इंग्लैंड को 374 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला.