menu-icon
India Daily

IPL 2026 में चेन्नई के लिए नहीं खेलेंगे ऋतुराज गायकवाड़! एमएस धोनी ने दी बड़ी जानकारी

MS Dhoni: आईपीएल 2025 के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ को चोट का सामना करना पड़ा था. ऐसे मे वे पूरे सीजन से बाहोर हो गए थे. अब एमएस धोनी ने इस बात की जानकारी दी है कि गायकवाड़ अगले सीजन चेन्नई के लिए वापसी करते हुए दिखाई देंगे या नहीं.

MS Dhoni
Courtesy: Social Media

MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. चेन्नई में एक निजी कार्यक्रम में बातचीक के दौरान धोनी ने बताया कि IPL 2026 में ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलेंगे. 

बता दें कि आईपीएल 2025 के दौरान गायकवाड़ को चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. ऐसे में कई तरह की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि गायकवाड़ की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकता है. हालांकि, धोनी ने उनकी वापसी की बात कबूली है.

ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने बदला CSK का प्लान

आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ को टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हाथ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे बाहर हो गए थे. इस चोट की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, और एमएस धोनी को एक बार फिर CSK की कप्तानी संभालनी पड़ी. गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में चेन्नई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. धोनी ने बताया कि गायकवाड़ की चोट ने टीम की रणनीति को काफी प्रभावित किया. 

बल्लेबाजी में सुधार पर CSK का फोकस

धोनी ने चेन्नई में आयोजित इस कार्यक्रम में बताया कि पिछले दो सीजन से CSK का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी में कुछ कमियां थीं, जिन्हें हम अब ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी बल्लेबाजी इकाई को और मजबूत करने की जरूरत है. ऋतुराज गयाकवाड़ वापसी करेंगे और कुछ कमियों को दूर करना है." 

पिछले सीजन की कमियों से सबक

धोनी ने स्वीकार किया कि पिछले दो सीजन CSK के लिए अच्छे नहीं रहे. उन्होंने कहा, "हमें यह समझना जरूरी था कि आखिर गलती कहां हुई. हमने अपनी कमियों को पहचाना और अब उन पर काम कर रहे हैं. हमारे फैंस हमारी ताकत हैं. हम अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे."

धोनी का मानना है कि खेल में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन जरूरी है कि कमियों को समय रहते सुधारा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि CSK हमेशा से बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम रही है और अब वे फिर से उसी लय में वापस आने की कोशिश करेंगे.