menu-icon
India Daily

ENG vs IND 5th Test: सुनील गावस्कर का बाल-बाल बचा रिकॉर्ड, तो शुभमन गिल को पूर्व महान बल्लेबाज ने दिया खास गिफ्ट

Sunil Gavaskar-Shubman Gill: भारत के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. ऐसे में गावस्कर ने इस मौके पर उन्हें खास तोहफा दिया है.

Shubman Gill Sunil Gavaskar
Courtesy: Social Media

Sunil Gavaskar-Shubman Gill: लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया. भले ही वे दिग्गज सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 20 रन पीछे रह गए लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया. 

मैच के तीसरे दिन के बाद गावस्कर ने गिल को एक खास तोहफा देकर उनकी तारीफ की, जिसने सभी का ध्यान खींचा. यह पल न सिर्फ गिल के लिए बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार बन गया.

शुभमन गिल ने की सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी

शुभमन गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 10 पारियों में 754 रन बनाए, जो एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर के 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए 732 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

हालांकि, गिल गावस्कर के 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए 774 रनों के रिकॉर्ड से सिर्फ 20 रन पीछे रह गए. इस सीरीज में गिल ने चार शतक जड़े, जिसमें एजबेस्टन टेस्ट में 269 और 161 रनों की पारियां शामिल हैं, जो उन्हें इस सीरीज का सबसे बड़ा सितारा बनाती हैं.

गावस्कर का खास तोहफा

मैच के तीसरे दिन के बाद सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को एक खास तोहफा दिया. उन्होंने गिल को अपनी साइन की हुई एक कैप और 'SG' लिखी एक शर्ट भेंट की. गावस्कर ने कहा, "यह कैप मैं बहुत कम लोगों को देता हूं और यह शर्ट मेरे लिए खास है. मैं चाहता था कि तुम मेरा रिकॉर्ड तोड़ दो लेकिन अब अगली सीरीज में इसे तोड़ने की कोशिश करना." 

गावस्कर ने यह भी बताया कि वह अगले दिन अपना 'लकी जैकेट' पहनेंगे, जो उन्होंने 2021 में गाबा टेस्ट के दौरान पहना था, जब गिल ने 91 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. यह पल गिल और गावस्कर के बीच की केमिस्ट्री को दर्शाता है और भारतीय क्रिकेट में नई और पुरानी पीढ़ी के बीच एक खूबसूरत रिश्ते को दिखाता है.