menu-icon
India Daily

ENG vs IND 5th Test: गेंद के साथ खराब शुरुआत के बाद ओवल में भारतीय टीम ने कैसे की वापसी? प्रसिद्ध ने खोला राज

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलासा किया है कि आखिर भारत की टीम मैच में किस तरह मुकाबले में वापसी करने में कामयाब रही.

Prasidh Krishna
Courtesy: Social Media

ENG vs IND 5th Test: लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. पहली पारी में 224 रन पर सिमटने के बाद भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत बेहद खराब रही थी. 

हालांकि, लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने गजब का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. प्रसिद्ध ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि कैसे भारतीय गेंदबाजों ने एकजुट होकर यह कमाल किया.

खराब शुरुआत और इंग्लैंड का दबदबा

पहली पारी में भारत के 224 रन के जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने आक्रामक शुरुआत की. दोनों ने मिलकर सिर्फ 78 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी कर डाली. भारतीय गेंदबाजों को शुरू में कोई जवाब नहीं मिल रहा था और इंग्लैंड ने लंच तक 109/1 का स्कोर बना लिया, जिसमें वह भारत से सिर्फ 115 रन पीछे था. इस दौरान डकेट और क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए.

लंच के बाद बदली रणनीति

लंच ब्रेक के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपनी रणनीति पर गंभीरता से विचार किया. प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि कैसे तीनों तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध, सिराज और आकाश दीप ने एक साथ बैठकर योजना बनाई. "हमने लंच के समय आपस में बात की. जो हुआ, उसे भूलकर हमने तय किया कि अब हमें एक-दूसरे का साथ देना है. अगर कोई गेंदबाज लय से भटके, तो बाकी उसे सही रास्ते पर लाएं. हमने यह भी तय किया कि मैदान पर हमारी बॉडी लैंग्वेज मजबूत होनी चाहिए. अगले दो-तीन घंटे में हमने इसे लागू किया और नतीजा सबके सामने है."

सिराज और प्रसिद्ध का कहर

लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने नई ऊर्जा के साथ वापसी की. मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर के लंबे स्पेल में 4/86 के आंकड़े हासिल किए. उन्होंने ओली पोप, जो रूट, जैकब बेथेल और हैरी ब्रूक जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. सिराज की गेंदें दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर की ओर खतरनाक ढंग से स्विंग हो रही थीं. कृष्णा और सिराज ने 4-4 विकेट अपने नाम किए, जबकि आकाश दीप को भी एक विकेट मिला.