ENG vs IND 5th Test Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाना है. इस मुकाबले को दोनों टीमें अपने नाम करना चाहेंगी क्योंकि दोनों के लिए मैच काफी अहम होने वाला है. बता दें कि सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और ऐसे में अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करती है, तो सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त कर सकती है.
इंग्लैंड भी इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगा और सीरीज को 3-1 से जीतना चाहेगा. तो वहीं अगर यह मैच भी ड्रॉ होता है, तो इंग्लिश टीम 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लेगी. बता दें कि इससे पहले चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है और इसी वजह से सीरीज में भारत बना हुआ है.
अगर भारत की बात करें तो तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है. रविंद्र जडेजा ने बल्ले के साथ इस दौरे पर कमाल किया है और वॉशिंगटन सुंदर ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही मैच का रुख बदला है और ऐसे में उन्हें ड्रॉप नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के इस मुकाबले से बाहर होने की पूरी संभावना है. ऐसे में कुलदीप यादव को भी टीम में मौका दिया जा सकता है और 3 स्पनिर्स के साथ मैदान में उतर सकती है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर के 3:30 बजे से शुरु होगा.
अगर आप इस मुकाबले को टीवी पर देखना चाहते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप यहां पर मैच के आनंद ले सकते हैं.
अंतिम मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के एप्प और वेबसाइट पर की जाएगी. ऐसे में आप इस मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं, तो जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.