menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया ने किया वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इन दो खतरनाक खिलाड़ियों की हुई वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

Australia Cricket Team
Courtesy: Social Media

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सीजन की शुरुआत होगी. इस बार टीम में दो बड़े खिलाड़ियों ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है, जो हाल ही में कैरेबियाई दौरे पर टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, जहां ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5-0 से हराया था.

ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूती मिलेगी. दोनों खिलाड़ी अपनी शानदार फॉर्म और अनुभव के लिए जाने जाते हैं. हेड जहां अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों को परेशान करते हैं, वहीं हेजलवुड अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को मुश्किल में डालते हैं. 

मिचेल मार्श संभालेंगे कप्तानी

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को इस सीरीज में आराम दिया गया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टेस्ट सीजन व्यस्त रहने वाला है. कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श वनडे और टी20 दोनों टीमों की कप्तानी करेंगे. 

नए चेहरों को मौका

वनडे टीम में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के संन्यास के बाद मिडिल ऑर्डर में जगह खाली हुई थी. इसके चलते चयनकर्ताओं ने मिचेल ओवेन को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया है. साथ ही हाल ही में वापसी करने वाले कैमरन ग्रीन को भी वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह मिली है. मार्नस लाबुशेन, जिन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया गया था. वे वनडे टीम में अपनीजगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इसके अलावा, मैथ्यू शॉर्ट, जो मामूली चोट से उबर चुके हैं, दोनों प्रारूपों में चुने गए हैं.

कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता

टी20 टीम को 14 खिलाड़ियों तक सीमित करने के कारण जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, कूपर कॉनॉली और जेवियर बार्टलेट को बाहर रखा गया है. वहीं, वनडे टीम में शॉन एबॉट, फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर सांघा, कॉनॉली और हार्डी को जगह नहीं मिली, क्योंकि जेवियर बार्टलेट और लांस मॉरिस की वापसी हुई है.

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा.

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा.