ENG vs IND, Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबजी करना का फैसला किया है. ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाज ने इस फैसले को सही साबित किया है और भारत को शुरुआत में ही झटका दे दिया है. टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर से अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हुए हैं.
जायसवाल को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वे 2 रन बनाकर ऑउच हुए हैं. बता दें कि जायसवाल इस पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और पांचवें मुकाबले में भी उनका बल्ला नहीं चला है. ऐसे में अब उनसे दूसरी पारी में उम्मीद होगी कि वे बड़ा स्कोर बनाएंगे.
भारत की पारी का चौथा ओवर चल रहा था और इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी के लिए एटकिंसन आए. ऐसे में इस ओवर की पहली गेंद पर ही जायसवाल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. हालांकि, दो आवाज आने की वजह से अंपायर ने ऑउट करार नहीं दिया और ऐसे में इंग्लिश कप्तान ओली पोप ने रिव्यू करने का फैसला किया.
इसके बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें ऑउट करार दिया और इस तरह से जायसवाल एक बार फिर इस दौरे पर फेल हो गए. इससे पहले भी उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और एक बार फिर से ऑउट हो गए हैं.
Ollie Pope 🤝 DRS
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2025
🇮🇳 1️⃣0️⃣-1️⃣ pic.twitter.com/VyX4061MvH
भारत ने पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में 4 बदलाव किए हैं. टीम इंडिया में चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, करूण नायर और आकाश दीप की टीम में वापसी हुई है. बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जोश टंग, जैमी ओवरटन.