menu-icon
India Daily

पाकिस्तान ने फिर कराई अपनी 'इंटरनेशनल बेइज्जती', ओलंपिक 2028 से बाहर हुई पाक क्रिकेट टीम

Olympic 2028: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि पाकिस्तानी टीम ओलंपिक 2028 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकेगी. बता दें कि ओलंपिक में क्वालीफाई करने के नए नियम की वजह से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाक टीम इस टूर्नामेंट में खेलती हुई दिखाई नहीं देनी वाली है और इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: Social Media

Olympic 2028: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि पाकिस्तानी टीम ओलंपिक 2028 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकेगी. बता दें कि ओलंपिक में क्वालीफाई करने के नए नियम की वजह से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाक टीम इस टूर्नामेंट में खेलती हुई दिखाई नहीं देनी वाली है और इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.

बता दें कि ओलंपिक 2028 के लिए सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि अन्य भी कई टीमों के लिए बड़ा झटका है. न्यूजीलैंड की टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी. ऐसे में इन टीमों ने इसके लिए नाराजगी भी जाहिर की लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी बात की पुष्टि कर दी है कि रैंकिंग में ऊपर रहने वाली टीम ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी.

ICC ने बनाया क्वालीफिकेशन रूल

आईसीसी ने ओलंपिक 2028 के लिए क्वालीफिकेशन नियम बनाए हैं. ऐसे में एशिया से शीर्ष रैंकिंग में रहने वाली टीम क्वालीफाई करेगी. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम भी इसमें खेलती हुई दिखाई देने वाली हैं. तो वहीं मेजबान होने के नाते संयुक्त राज्य अमेरिका भी खेलते हुए दिखाई देने वाला है. तो वहीं इंग्लैंड की टीम भी ग्रेट ब्रिटेन के रूप में खेलती हुई दिखाई देने वाली है.

इसके अलावा वेस्टइंडीज के लिए भी क्वालीफाई करना मुश्किल हो सकता है. तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी क्वालीफाई नहीं कर पाने की वजह से नाराज है. द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने सिंगापोर में समाप्त हुई वार्षिक आम बैठक में इस बात की पुष्टि कर दी है कि हर रीजन से मात्र एक टीम क्वालीफाई करने वाली है. ऐसे में पाकिस्तान सहित कई टीमों के लिए मुश्किल होने वाला है.

लॉस एंजलिस में खेला जाएगा टूर्नामेंट

लॉस एंजलिस में ओलंपिक 2028 खेला जाना है. ऐसे में भारत की टीम से उम्मीद होगी कि वे गोल्ड मेडल अपने नाम करेंगे. बता दें कि इस टूर्नामेंट में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.