menu-icon
India Daily

ENG vs IND 4th Test: बारिश की भेंट चढ़ेगा मैनचेस्टर टेस्ट मैच! गिल एंड कंपनी का सीरीज जीतने का टूटेगा सपना

ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज से यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले मैनचेस्टर के मौसम ने सभी को चिंता में डाल दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आज का मौसम कैसा रहने वाला है.

Old Trafford Manchester
Courtesy: Social Media

ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों की नजरें न सिर्फ खिलाड़ियों की रणनीति पर बल्कि आसमान पर भी टिकी हैं. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत जरूरी है. लेकिन मैनचेस्टर का मौसम भारत की इस राह में रोड़ा बन सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार पहले दिन का तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जो पिछले मैदानों की तुलना में काफी ठंडा है. दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है और 30% बारिश की आशंका खेल में रुकावट डाल सकती है. पूरे टेस्ट मैच के दौरान बारिश का खतरा बना रहेगा, जिससे खेल बार-बार रुक सकता है. 

पिच का मिजाज

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच हाल के वर्षों में धीमी हो गई है, लेकिन बारिश की वजह से नमी बढ़ने से यह तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल हो सकती है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. भारत ने इस मैदान पर अभी तक कोई टेस्ट जीत नहीं दर्ज की है. 4 हार और 5 ड्रॉ के साथ उसका रिकॉर्ड यहाँ कमजोर रहा है.

टीम इंडिया की चुनौतियाँ

भारतीय टीम को चोटों ने भी परेशान किया है. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. आकाश दीप भी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है. कंबोज ने भारत ए के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था और अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही, तो उन्हें मौका मिल सकता है. 

बारिश बनेगी विलेन?

मैनचेस्टर में बारिश और बादल इस टेस्ट मैच के सबसे बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं. अगर बारिश खेल को ज्यादा प्रभावित करती है, तो भारत का सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह सकता है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को न सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों से, बल्कि मौसम से भी जूझना होगा.