menu-icon
India Daily

ENG vs IND: 'हां... और समय लो', केएल राहुल ने छोड़ा आसान सा कैच तो सिराज ने जो रूट पर निकाली भड़ास, देखें वीडियो

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के शुरुआत में सिराज ने जेमी स्मिथ को बैक-ऑफ-लेंथ गेंद पर परेशान किया. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में केएल राहुल के पास गई. जिसके बाद मैदान पर सिराज का गुस्सा देखने को मिला.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ENG vs IND 3rd TEST
Courtesy: x

ENG vs IND 3rd TEST: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जो रूट ने अपने 37वें टेस्ट शतक के साथ क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. लेकिन सिराज को उनका गेम कुछ खास पसंद नहीं आया. मैदान पर सिराज काफी परेशान दिखे. पहले सिराज की गेंद पर छूटा कैच और रूट के रुक-रुककर खेल ने तेज गेंदबाज को हताश कर दिया, वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के शुरुआत में सिराज ने जेमी स्मिथ को बैक-ऑफ-लेंथ गेंद पर परेशान किया. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में केएल राहुल के पास गई, लेकिन यह आसान कैच राहुल की उंगलियों से फिसल गया. सिराज, जो उस समय शानदार लय में थे, इस कैच के छूटने के बाद सिराज काफी हताश दिखें. उनकी निराशा तब और बढ़ गई जब जो रूट ने अगली गेंद से पहले दो बार खेल रोक दिया. पहले साइट-स्क्रीन की समस्या और फिर पिच पर मलबा हटाने के बहाने रूट ने सिराज का रन-अप बीच में ही रोक दिया. हैरान सिराज ने रूट की ओर व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "थोड़ा समय लो", 

रूट का ऐतिहासिक शतक

जो रूट ने इस टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरा. पहले दिन 99 रनों पर नाबाद रहने के बाद, उन्होंने शुक्रवार सुबह अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया. सूखी और धूप से तपती पिच पर रूट ने इंग्लैंड की रणनीति को मजबूती दी. यह शतक उनके लिए खास था, क्योंकि पिछले दो टेस्ट में वे अपेक्षाकृत कम स्कोर पर आउट हो रहे थे. पहले दिन के आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स की चोट के कारण रूट को शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला, लेकिन अगले दिन उन्होंने इस कमी को पूरा कर दिखाया.

बुमराह की शानदार वापसी

हालांकि, रूट की शानदार पारी का अंत जसप्रीत बुमराह ने किया. 104 रन पर रूट को आउट करते हुए बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार इस दिग्गज बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. बुमराह की इनस्विंग गेंद ने रूट के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स को उड़ा दिया. इसके तुरंत बाद, बुमराह ने क्रिस वोक्स को शून्य पर आउट कर इंग्लैंड को और दबाव में डाल दिया.