menu-icon
India Daily

Eng v/s Ind: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भक्ती में डूबी टीम इंडिया, ड्रेसिंग रूम में गूंजा हनुमान चालीसा

भारत क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से पहले केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में अपनी एकमात्र प्रैक्टिस सेशन में शारीरिक हावभाव से आराम और शांति का एक्सपीरियंस कर रहे थे. लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ी थके हुए दिखे, लेकिन बेकेनहैम का माहौल और आरामदेह ट्रेनिंग ने उनका मनोबल बढ़ा दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Eng v/s India 2025
Courtesy: Social Medua

Eng v/s India 2025: भारत क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से पहले केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में अपनी एकमात्र प्रैक्टिस सेशन में शारीरिक हावभाव से आराम और शांति का एक्सपीरियंस कर रहे थे. लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ी थके हुए दिखे, लेकिन बेकेनहैम का माहौल और आरामदेह ट्रेनिंग ने उनका मनोबल बढ़ा दिया.

ड्रेसिंग रूम में बज रहे हनुमान चालीसा, पॉप और पंजाबी गाने खिलाड़ियों को आरामदेह महसूस करा रहे थे. ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. एक मजेदार वाकया तब हुआ जब पंत ने पत्रकार से कहा, 'कुछ सुनाई नहीं दे रहा है,' तो बुमराह ने हंसते हुए मजाक किया, 'आज दुग्गल जी बहरे हैं',  जिससे सभी खिलाड़ी और मीडिया में ठहाके लग गए.

वार्म-अप किया और जिम में बिताया समय

ऋषभ पंत और बुमराह ने सिर्फ वार्म-अप किया और जिम में भी कुछ समय बिताया. ऋषभ पंत उंगली की चोट से उबर रहे हैं और मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. वहीं, बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी गेंदबाजी नहीं की. अब यह देखना होगा कि आगामी टेस्ट मैच में इन दोनों में से किसी को आराम दिया जाता है या नहीं.

अर्शदीप सिंह को आई चोट

इस बीच, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चोट लग गई, जब वह साई सुदर्शन की गेंद रोकने की कोशिश कर रहे थे. अर्शदीप का बाएं हाथ में हल्की चोट आई और उसे पट्टी बांधकर देखा गया. सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा कि इसे ज्यादा गंभीर नहीं माना जा सकता, लेकिन मेडिकल टीम उन्हें जांच के लिए डॉक्टर के पास लेकर गई है.

गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को भी नेट पर गेंदबाजी करनी पड़ी, हालांकि उन्होंने जोफ्रा आर्चर जैसी तेज गति से गेंदबाजी नहीं की. लेकिन फिर भी उन्होंने बल्लेबाजों के लिए अच्छा अभ्यास कराया.