menu-icon
India Daily

दिल्ली के बाद बेंगलुरु के 40 स्कूलों को मिली बम की धमकी, ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुटी पुलिस

बेंगलुरु में शुक्रवार सुबह करीब 40 निजी स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद शहरभर में हड़कंप मच गया. यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी और इनमें से कई स्कूल राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी जैसे इलाकों में थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bengaluru School Bomb Threat
Courtesy: Social Media

Bengaluru School Bomb Threat: आज सुबह बेंगलुरु के 40 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उन्हें एक के बाद एक बम धमाके की धमकी वाले ईमेल मिले. इन धमकी भरे ईमेल्स ने पूरे शहर में दहशत फैला दी और माता-पिता अपने बच्चों की सलामती के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े. यह घटना दिल्ली के स्कूलों में लगातार चौथे दिन मिल रही ऐसी ही धमकियों के बाद सामने आई है.

'BOMBS INSIDE THE SCHOOL' (स्कूल के अंदर बम) टाइटल वाले इस ईमेल को 'roadkill333@atomicmail.io' नामक आईडी से भेजा गया था. ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि उसने कक्षाओं में ट्रिनिट्रोटोल्यून (TNT) से भरे कई विस्फोटक उपकरण छिपाए हैं. 

'मैं तुम सभी को इस...'

ईमेल में लिखी गई बातें इतनी खौफनाक थीं कि उन्हें पढ़कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. धमकी देने वाले ने लिखा था, 'विस्फोटक चालाकी से काले प्लास्टिक बैग में छिपाए गए हैं. मैं तुम सभी को इस दुनिया से मिटा दूंगा. एक भी जान नहीं बचेगी. जब मैं खबर देखूंगा और माता-पिता को स्कूल में अपने बच्चों के ठंडे, क्षत-विक्षत शरीर मिलेंगे, तो मैं खुशी से हंसूंगा.'

संदेश में यह भी कहा गया था, 'आप सभी को भुगतना होगा. मैं सचमुच अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं, खबर आने के बाद मैं आत्महत्या कर लूंगा. मैं अपना गला काट लूंगा और अपनी नसें काट लूंगा. मुझे कभी सच में मदद नहीं मिली, मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों, किसी ने कभी परवाह नहीं की और न कोई कभी करेगा. आप केवल असहाय और अनजान इंसानों को दवा देने की परवाह करते हैं... कृपया इस संदेश की एक प्रति प्रेस/मीडिया को दें.'

पुलिस ने लिया तेजी से एक्शन

जानकारी मिलते ही बेंगलुरु सिटी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. कई टीमें प्रभावित स्कूलों में भेजी गईं और बम निरोधक दस्ते के कर्मियों को भी तैनात किया गया. छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल परिसर की पूरी तरह से जांच की गई. राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्कूल इन गुमनाम संदेशों के निशाने पर थे.

राहत की खबर

हालांकि, अब तक की जांच में यह राहत की खबर सामने आई है कि अधिकांश स्कूलों की गहन तलाशी ली जा चुकी है और कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है. पुलिस ने पुष्टि की है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है. यह धमकियां दिल्ली के कुछ स्कूलों को मिली धमकियों के बाद आई हैं, जहां भी जांच में कुछ नहीं मिला था.

कौन है मास्टरमाइंड?

पुलिस टीमें धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए एक्टिव रूप से काम कर रही हैं. साइबर विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह ईमेल कहां से भेजे गए थे और इसके पीछे किसका हाथ है. फिलहाल, सभी स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अभिभावकों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. यह देखना बाकी है कि इस गंभीर धमकी के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है और उसका मकसद क्या था.