menu-icon
India Daily

Kanwar Yatra 2025: नोएडा, गाजियाबाद वालों के लिए जरूरी, कांवड़ यात्रा में यहां से लेना रूट, ये रास्ते हैं बिल्कुल बंद

Kanwar Yatra 2025: 11 जुलाई से 25 जुलाई तक चल रही है कांवड़ यात्रा के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने व्यापक रूट डायवर्जन और एडवाइजरी जारी की है. कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और आम यात्रियों की सुविधा के लिए कई मार्गों पर रोक और दूसरे रास्ते लागू किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kanwar Yatra 2025
Courtesy: Social Media

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा 2025, जो 11 जुलाई से 25 जुलाई तक चल रही है, के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने व्यापक रूट डायवर्जन और एडवाइजरी जारी की है. कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और आम यात्रियों की सुविधा के लिए कई मार्गों पर रोक और दूसरे रास्ते लागू किए गए हैं. अगर आप इन क्षेत्रों से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रैफिक जाम से बचने के लिए नीचे दिए गए रूट डायवर्जन को ध्यान से पढ़ें.

नोएडा में रूट डायवर्जन

  • चिल्ला रेड लाइट से पक्षी विहार गेट: इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा. केवल कांवड़ियों और उनकी सेवा में लगे वाहनों को अनुमति होगी.
  • कालिंदी कुंज रोड: दिल्ली से नोएडा आने वाला यह मार्ग 23 जुलाई तक आम वाहनों के लिए बंद रहेगा. कांवड़िए कालिंदी कुंज से मथुरा रोड होते हुए बदरपुर बॉर्डर की ओर जाएंगे.
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे: 11 से 25 जुलाई तक सभी कमर्शियल और मालवाहक वाहनों (भारी, मध्यम, हल्के) का प्रवेश बंद रहेगा. ये वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) का उपयोग करेंगे.
  • डीएनडी फ्लाईवे और दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर: गाजियाबाद, हापुड़, या मुरादाबाद की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से EPE की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • सेक्टर-62 और महामाया फ्लाईओवर: इन रास्तों से कांवड़ियों का बड़ा जत्था गुजरेगा, इसलिए इन मार्गों पर विशेष ट्रैफिक प्रबंधन लागू किया गया है.
  • हेल्पलाइन नंबर: किसी भी असुविधा के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 और व्हाट्सएप नंबर 7065100100 पर संपर्क करें.

 ग्रेटर नोएडा में रूट डायवर्जन

  • परी चौक से कसना और सिकंदराबाद: इन क्षेत्रों से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को सिरसा राउंडअबाउट से EPE की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • अलीगढ़, बुलंदशहर, सिकंदराबाद (NH-91): दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों को दादरी से EPE की ओर मोड़ा जाएगा.
  • एमपी-01 एलिवेटेड रोड: गाजियाबाद, हापुड़, या मुरादाबाद जाने वाले भारी कमर्शियल वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से EPE का रास्ता लेना होगा.
  • छिजारसी, ताज हाईवे, मॉडल टाउन: इन रास्तों से गाजियाबाद या अन्य शहरों की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को EPE का उपयोग करना होगा.

गाजियाबाद में रूट डायवर्जन

  • मुरादनगर से तिला मोड़: लगभग 25 किमी तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद.
  • कदराबाद बॉर्डर से दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर: 42.5 किमी तक प्रतिबंध.
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9: 53 किमी तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद.
  • लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार: इन बॉर्डर से गाजियाबाद में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित. वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें.
  • यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर): हरिद्वार, मुरादाबाद, या लखनऊ जाने वाले वाहनों को रोड नंबर 56 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) से NH-9 और डासना कट होकर EPE लेना होगा.
  • इंदिरापुरम, खोड़ा, काला पत्थर, सेक्टर 62, छिजारसी, कनावनी पुस्‍ता: इन रास्तों से भारी वाहनों का प्रवेश बंद.
  • संतोष मेडिकल कट (जल निगम टी-पॉइंट): मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित.
  • हिंडन मेट्रो स्टेशन कट: यातायात को एकल मार्ग (वन-वे) पर चलाया जा रहा है.
  • हेल्पलाइन नंबर: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस से संपर्क के लिए 9643322904 पर कॉल करें.

दिल्ली में कांवड़ यात्रा रूट

  • महाराजपुर और गाजीपुर बॉर्डर: कांवड़िए रोड नंबर 56, गाजीपुर राउंडअबाउट, NH-24, रिंग रोड, और मथुरा रोड से बदरपुर बॉर्डर की ओर जाएंगे.
  • कालिंदी कुंज: नोएडा से आने वाले कांवड़िए इस रास्ते से मथुरा रोड पर आएंगे और बदरपुर से हरियाणा की ओर निकलेंगे.
  • रिंग रोड: मजनू का टीला, मुकर्बा चौक, और NH-1 से होकर सिंघु या टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाला मार्ग.
  • कांवड़ कैंप: इन मार्गों पर बड़े-बड़े कैंप लगाए गए हैं, जहां कांवड़ियों को आराम, पानी, और मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी.