एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत को करारी हार मिली है. इंग्लैंड ने पहले मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. जो रूट 54 और स्मिथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे. स्मिथ ने छक्का लगाकर इंग्लैंड को जीत दिलाई. इसी के साथ टीम 5 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से पिछड़ गई है. मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 350 रन बनाने थे. इस टारगेट को 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
लीड्स के मैदान पर रन चेज करते हुए ये इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत है. इस मैच पहली पारी में टीम इंडिया ने 471 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 364 रन बनाए, उसने इंग्लैंड को 371 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. जिसे इंग्लैंड ने चेज कर लिया. डकेट ने 149 रन बनाए और क्राउली के बल्ले से 65 रन आए. वहीं, रूट ने भी नाबाद फिफ्टी लगााई.
England win the opening Test by 5 wickets in Headingley#TeamIndia will aim to bounce back in the 2nd Test
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvIND pic.twitter.com/9YcrXACbHn
बेन डकेट और जैक क्रॉली की दमदार बल्लेबाजी
इससे पहले, भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर अपनी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया, जिससे मेजबान टीम को जीत के लिए 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन चाय तक 4 विकेट पर 269 रन पर रोक दिया गया. टेस्ट मैचों में अपना दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज हासिल करने की कोशिश में इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 21-0 से की. बेन डकेट और जैक क्रॉली ने मेजबान टीम को लंच तक हेडिंग्ले में 117-0 के स्कोर पर अजेय बनाए रखा.
भारत की खराब गेंदबाजी
भारतीय टीम ने पहले मैच में बॉलिंग और फील्डिंग खराब की. भारत ने कई कैच ड्राप किए. जसप्रीत बुमराह और सिराज ने शुरुआती विकेट दिलाने में नाकाम रहे. डकेट और जैक क्रॉली भारतीय गेंदबाजों को सारे पैतरे नाकाम कर दिए. शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा ने जरूर 2-2 विकेट हासिल किए लेकिन दोनों काफी रन लुटाए. खराब लाइन पर गेंदबाजी की जिसका फायदा इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर उठाया. मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 कैच टपकाए.