menu-icon
India Daily

नीरज चोपड़ा ने गोल्डन स्पाइक मीट में जीता स्वर्ण पदक, इतने मीटर का था बेस्ट थ्रो

टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के डाउ स्मिट ने 84.12 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 83.63 मीटर के पहले थ्रो के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

Gyanendra Sharma
नीरज चोपड़ा ने गोल्डन स्पाइक मीट में जीता स्वर्ण पदक, इतने मीटर का था बेस्ट थ्रो
Courtesy: Social Media

भारत के जेवलिन थ्रो सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. पेरिस डायमंड लीग में शानदार जीत के महज चार दिन बाद, नीरज ने मंगलवार को चेक गणराज्य में आयोजित गोल्डन स्पाइक मीट में पहली बार हिस्सा लेते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के गोल्ड टूर्नामेंट में नीरज ने 85.29 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर नौ प्रतिस्पर्धियों के बीच पहला स्थान हासिल किया.

नीरज की यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में भी स्वर्ण पदक जीता था. लगातार दो बड़े टूर्नामेंट्स में शीर्ष स्थान हासिल करना उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का परिचायक है. गोल्डन स्पाइक मीट में उनके सामने कई दिग्गज खिलाड़ी थे, लेकिन नीरज ने अपनी शानदार तकनीक और आत्मविश्वास से सभी को पीछे छोड़ दिया.

टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के डाउ स्मिट ने 84.12 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 83.63 मीटर के पहले थ्रो के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. 

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया था और तब से वे लगातार अपने प्रदर्शन से दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहे हैं. नीरज चोपड़ा ने इस सत्र में मई में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर की थ्रो की थी.