Duleep Trophy 2025: बेंगलुरु में चल रही दलीप ट्रॉफी 2025 में 21 साल के युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार ने अपने डेब्यू पर तहलका मचा दिया. सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए दानिश ने नॉर्थईस्ट जोन के खिलाफ पहले ही मैच में दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया. वह विदर्भ के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाया.
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में दानिश ने केवल 220 गेंदों में 200 रन पूरे किए. उनकी इस पारी में 36 चौके और एक शानदार छक्का शामिल था. 203 रन बनाकर दानिश ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया. उनकी इस पारी ने न केवल सेंट्रल जोन को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि यह भी दिखाया कि वह बड़े मंच पर कितने खास हैं. दानिश ने सिर्फ 16 पारियों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीयों में से एक बनकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया.
सेंट्रल जोन ने पहले दिन 77 ओवर में 432/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया. दानिश की 198 रनों की नाबाद पारी के साथ-साथ कप्तान रजत पाटीदार ने 96 गेंदों में 125 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. सलामी बल्लेबाज आर्यन ज्यूयाल ने भी 60 रन बनाए, लेकिन चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. दानिश और पाटीदार की साझेदारी ने नॉर्थईस्ट जोन के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और सेंट्रल जोन को दबदबा बनाने में मदद की.
दानिश का यह प्रदर्शन कोई इत्तेफाक नहीं है. उन्होंने 2024 के रणजी ट्रॉफी सीजन में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ 79 और 29 रनों की पारी खेलकर उन्होंने विदर्भ को 80 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
फाइनल में केरल के खिलाफ उनकी 153 और 73 रनों की पारियां विदर्भ को खिताब जिताने में निर्णायक साबित हुईं. पूरे सीजन में दानिश ने 52 की औसत से 783 रन बनाए, जो उनकी टीम में तीसरा सबसे ज्यादा स्कोर था. इतनी कम उम्र में इतना शानदार प्रदर्शन उनकी मानसिक मजबूती और प्रतिभा को दर्शाता है.