Duleep Trophy 2024, Ishan Kishan: ईशान किशन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वो दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. पहला मैच मिस करेंगे. उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. किशन को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम में जगह मिली थी. किशन पहला मैच क्यों नहीं खेलेंगे, इस बारे में कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है.
क्यों नहीं खेलेंगे पहला मैच?
🚨 Ishan Kishan may not play the first Duleep Trophy game beginning on September 5
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 4, 2024
Read the report on Cricbuzz by @vijaymirror : https://t.co/x9u6ZrGqCR#DuleepTrophy2024 #India #ishankishan pic.twitter.com/ZfNWMvzXxb
संजू की क्यों हो सकती है एंट्री?
किशन को इंडिया डी में जगह मिली थी. जिसके कप्तान श्रेयस अय्य्र हैं. जब दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान हुआ था तो संजू को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली थी, ऐसे में माना जा जा रहा है कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वो इंडिया डी में किशन की जगह ले सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ चयन होना मुश्किल
दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच के बाद ही भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है. चूंकि किशन पहला मैच मिस करने जा रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ भी चयन मुश्किल होगा.
बुची बाबू टूर्नामेंट में दिखे थे किशन
ईशान किशन हाल में चेन्नई में हुए बुची बाबू टूर्नामेंट में नजर आए थे. जहां उन्होंने झारखंड के लिए 2 मैच खेले थे. पहले मैच में शतक (115) और नाबाद 41 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच की दो पारियों में उनका स्कोर 1 और 5 रहा था. उनकी ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी.