IND vs PAK U19 Asia Cup Final Live Score: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के रोमांचक फाइनल में भारत अंडर-19 की टक्कर पाकिस्तान अंडर-19 से हो रही है. भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. इस समय पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 320 रन से ज्यादा है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही है और ग्रुप स्टेज में भी उसने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था.
वैभव सूर्यवंशी (14 वर्षीय), आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू और कनिष्क चौहान जैसे खिलाड़ियों ने भारत के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. भारत के पास रिकॉर्ड नौवां खिताब जीतने का मौका है, जबकि फरहान यूसुफ की अगुआई में पाकिस्तान 2012 के बाद पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा. पल-पल की अपडेट के लिए इंडिया डेली के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.
02:04:58 PM
47 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 329/8 है. भारत की कोशिश होगी कि उसे 350 रन नहीं बनाने दें.
01:21:38 PM
पाकिस्तान बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है. 38 ओवर में उसने तीन विकेट खोकर 260 रन बना दिए हैं.
12:46:04 PM
पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार हो गया है. 30 ओवर में उसने दो विकेट पर 206 रन बना लिए हैं.
12:39:05 PM
दीपेश देवेंद्रन की गेंद पर समीर मिन्हास ने चौका लगाया और उन्होंने शानदार अंदाज में शतक पूरा किया! फाइनल के दबाव और भारत के खिलाफ ऐसे मैच में समीर मिन्हास का यह शतक वाकई लाजवाब था.
12:36:17 PM
शानदार! समीर मिन्हास ने आयुष म्हात्रे की गेंद पर लॉन्ग-ऑन के ऊपर छक्का जड़ा और इस बड़े शॉट के साथ 97 रन पर पहुंच गए. फाइनल में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज शतक के करीब पहुंच रहे हैं. यह उनका चौथा छक्का है. गेंद फील्डर के ठीक पीछे से निकल गई.
12:20:06 PM
पाकिस्तान के 150 रन पूरे! चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अहमद हुसैन ने अपनी पारी की शुरुआत संभलकर की है. भारत के लिए खिलन पटेल अब तक शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. स्पिनर ने अपने 5 ओवरों में 1/12 का आंकड़ा दर्ज किया है.
12:11:24 PM
20 ओवर पूरे हो चुके हैं और पाकिस्तान अभी भी मैच में हावी है. समीर मिन्हास ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और आखिरी ओवर में शतक बनाने की ओर अग्रसर दिख रहे हैं. भारतीय स्पिनरों ने रनों की रफ्तार पर कुछ हद तक लगाम लगाई है, लेकिन उन्हें पाकिस्तान को 300 से कम रनों पर रोकने के लिए विकेटों की जरूरत है.
12:01:50 PM
विकेट गिर गया! भारत को आखिरकार वो विकेट मिल गया जिसकी उसे सख्त जरूरत थी! उस्मान खान बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग-ऑन पर खड़े फील्डर को कैच दे बैठे. किशन कुमार से लगभग गलती हो गई, क्योंकि गेंद एक बार उछली, लेकिन उन्होंने डाइव लगाकर रिबाउंड पर कैच लपक लिया. खिलन पटेल का विकेट.
11:51:37 AM
खिलन पटेल ने कैच छोड़ दिया. उस्मान खान सही टाइमिंग नहीं लगा पाए और गेंद को सीधे गेंदबाज की तरफ वापस मार दिया, लेकिन खिलन ने उसे पकड़ लिया. दोनों हाथों से किया गया प्रयास, और गेंद बहुत तेज़ी से नहीं मारी गई, उन्हें और बेहतर करना चाहिए था. भारत ने साझेदारी तोड़ने का एक बड़ा मौका गंवा दिया.
11:51:47 AM
समीर मिन्हास ने महज 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. फाइनल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने जश्न मनाने का कोई खास तरीका नहीं अपनाया, बस अंगूठा ऊपर करके इशारा किया. उन्हें पता है कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
11:36:51 AM
14 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी कुछ गेंदों पहले फील्डिंग करते समय फिसल गए थे, और अब वे एक बार फिर गिर पड़े हैं. मेडिकल टीम को आकर उनका इलाज करना पड़ा. वे उठ खड़े हुए और फील्डिंग करने लगे. उम्मीद है कि चोट गंभीर नहीं है.
11:30:54 AM
खबरों की मानें तो एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले अंडर-19 एशिया कप फाइनल में मौजूद रह सकते हैं. उनकी उपस्थिति से प्रशंसकों को इस साल सितंबर में सीनियर पुरुष एशिया कप फाइनल के बाद हुए हंगामे की याद आ जाएगी. अगर नकवी मैदान पर आते हैं तो काफी रोमांच की संभावना है.
10:42:28 AM
अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हो चुका है.पाकिस्तान की ओर से हमजा जहूर और समीर मिन्हास ने सलामी बल्लेबाजी की शुरुआत की है.दोनों एक अच्छी साझेदारी की तलाश में हैं ताकि पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिल सके.वहीं, भारत की ओर से किशन कुमार सिंह पहला ओवर फेंकेंगे.चलिए शुरू करते हैं!!!
10:40:02 AM
दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतर चुके हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित अंडर-19 एशिया कप फाइनल जल्द ही शुरू होने वाला है.
10:36:40 AM
भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर रविवार को दुबई में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने का विकल्प चुना.
10:28:22 AM
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह
10:27:02 AM
उस्मान खान, समीर मिन्हास, फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हुजैफा अहसन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), नकाब शगीक, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा
10:27:30 AM
अंडर-19 एशिया कप का यह फाइनल भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए अगले महीने होने वाले अंडर-19 विश्व कप से पहले उच्च दबाव की परिस्थितियों में खुद को परखने का अहम मौका है. आठ बार चैंपियन रह चुका भारत इसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के रूप में देख रहा है, जबकि पाकिस्तान जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले मेगा इवेंट से पहले अपने संयम और रणनीति की परीक्षा मानकर मैदान में उतरेगा.