Sanju Samson: बीते मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में डीसी ने 20 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आरआर के कप्तान संजू आउट होने के बाद कैप्टन से कुछ डिस्कस कर रहे थे तब डीसी के मालिक पार्थ जिंदल का रिएक्शन देखने को मिला. उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. संजू के आउट होने पर पार्थ ने जिस तरह से सेलिब्रेट किया वह अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ हुआ है. दरअसल, आरआर के कप्तान संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. वह अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे तभी मुकेश कुमार की गेंद वो आउट हो गए.
16वें ओवर में दिल्ली के मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी गेंद पर संजू ने छक्का मारने का प्रयास किया. बाउंड्री पर शाई होप खड़े थे. उन्होंने संजू का कैच लपक लिया. ऐसा लगा कि शाई ने बाउंड्री टच कर ली है लेकिन उन्होंने टच नहीं की थी. इसी बात को लेकर संजू अपंयार से कुछ डिस्कस करने लगे.
थर्ड अंपायर माइकल गफ ने दिल्ली के फेवर में फैसला सुनाया. संजू के अंपायर से बात करने पर दिल्ली के मालिक पार्थ जिंदल फील्ड की ओर संजू सैमसन को हाथ दिखाते हुए देखे गए. उनके इसी रिएक्शन को लेकर तरह-तरह की मीम भी बन रही है.
उनते इस रिएक्शन को लेकर कुछ यूजर्स ने उनकी निंदा भी की. लेकिन मैच के बाद जिंदर अलग ही मूड में दिखे. वह सैमसन से फील्ड पर बात करने गए. इस दौरान वो मुस्कुराते रहे थे.
Our Chairman and Co-owner, Parth Jindal, caught up with Rajasthan Royals' captain Sanju Samson & owner Manoj Badale, at the Arun Jaitley Stadium last night, after what was an exceptional contest of cricket. Parth also extended his congratulations to the RR skipper on being… pic.twitter.com/k47zwB7nzR
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 8, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर लिखा- डीसी के प्रेसिडेंट और को ओनर पार्थ जिंदल बीते कल रात अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और मालिक मनोज बडाले से मिले. उन्होंने संजू सैमसन को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने पर बधाई दी.
Was lovely interacting with Manoj and Sanju - was incredible to witness his power hitting at the Kotla - he got us all extremely worried and hence the animated reaction when he was out! Had the pleasure of congratulating him as well. Great win by our boys! https://t.co/6luOM4UnTe
— Parth Jindal (@ParthJindal11) May 8, 2024
डीसी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पार्थ जिंदल ने लिखा- मनोज और संजू के साथ बातचीत करना बहुत अच्छा रहा. अरुण जेटली स्टेडियम में उनकी पावर हिटिंग देखना अविश्वसनीय था. उन्होंने हम सभी को बहुत चिंतित कर दिया था. इसलिए जब वह आउट हुए तो एनिमेटेड प्रतिक्रिया हुई. मुझे उन्हें बधाई देने का मौका भी मिला.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!