menu-icon
India Daily

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए फैंस में दिखा गजब का क्रेज, वनडे और टी20 मुकाबले के सारे टिकट हुए सोल्ड

Australia vs India: भारत के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 मुकाबले के लिए फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिला है. दो मैचों के लिए सारे टिकट बिक चुके हैं.

Australia Cricket Team
Courtesy: Social Media

Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर 2025 में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होने वाले वनडे और मैनुका ओवल में होने वाले टी20 मैच के टिकट बिक्री शुरू होने के सिर्फ दो हफ्तों में बिक गए. 

भारतीय फैंस ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ उत्साह दिखाया और 16 फीसदी से ज्यादा टिकट भारतीय फैन क्लबों ने खरीदे. बता दें कि लंबे समय बाद भारत वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले है और इस वजह से फैंस में और भी अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है.

फैंस का जोश और टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होते ही फैंस ने गजब का उत्साह दिखाया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इवेंट्स एंड ऑपरेशंस की महाप्रबंधक कोएल मॉरिसन ने कहा, "सीरीज शुरू होने से चार महीने पहले ही एससीजी वनडे और मैनुका ओवल टी20 के टिकट बिक जाना क्रिकेट फैंस के उत्साह को दर्शाता है." कुछ भारतीय फैन क्लबों ने एक ही मैच के लिए सबसे ज्यादा टिकट खरीदने का रिकॉर्ड भी बनाया. यह दिखाता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले फैंस के लिए कितने खास हैं.

पिछली सीरीज का रोमांच

पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि भारत ने टी20 सीरीज में 2-1 से बाजी मारी थी. इन मुकाबलों ने फैंस को रोमांचित किया था, और इस बार भी कुछ ऐसा ही रोमांच देखने की उम्मीद है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हमेशा कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करती हैं, जिससे यह सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास बन जाती है.

भारत के दौरे से ऑस्ट्रेलिया को फायदा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने बताया कि भारत के दौरे उनके बोर्ड के लिए आर्थिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ बैंक से 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का कर्ज लिया था. 2021 में भारत के दौरे ने 31.9 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व देकर इस कर्ज को कम करने में मदद की थी. 2024-25 की सीरीज ने भी उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया.