menu-icon
India Daily

ENG vs IND: हेडिंग्ले में भारत की हार के लिए रविचंद्रन अश्विन ने इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

Ravichandran Ashwin: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और ये भी एक कारण था कि टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

Ravichandran Ashwin
Courtesy: Social Media

Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 371 रनों के विशाल लक्ष्य को बचाने में भारतीय गेंदबाज नाकाम रहे. मुकाबले को इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया. इस हार के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने गेंदबाजों का बचाव किया. 

हालांकि, दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर सवाल उठाए. अश्विन ने सिराज की खराब इकॉनमी रेट को हार का बड़ा कारण बताया. उन्होंने सिराज को जमकर फटकार लगाई है और प्रदर्शन में सुधार की बात कही है.

रविचंद्रन अश्विन ने सिराज पर उठाए सवाल

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर सिराज की गेंदबाजी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा में अच्छी गेंदबाजी की क्षमता है और रवींद्र जडेजा हमेशा अपनी भूमिका निभाते हैं. लेकिन मेरा सवाल सिराज से है- क्या आप रन रोक सकते हैं? आपको विकेट लेने की जरूरत नहीं, बस हर ओवर में 4-5 रन देना बंद करें." अश्विन ने कहा कि सिराज की महंगी गेंदबाजी की वजह से बुमराह पर ज्यादा दबाव पड़ा, जिससे वह थक गए और इंग्लैंड ने मजबूत साझेदारियां बनाईं.

मोहम्मद सिराज का निराशाजनक प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 122 रन देकर सिर्फ 2 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 51 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. उनकी इकॉनमी रेट 4.22 रही, जो बुमराह की तुलना में 1.01 ज्यादा थी. अश्विन का मानना है कि सिराज की महंगी गेंदबाजी ने भारत को मुश्किल में डाला. अगर सिराज रन रोकने में कामयाब होते, तो बुमराह को बार-बार गेंदबाजी के लिए नहीं लाना पड़ता.

मोर्ने मॉर्केल से सीखने की सलाह

अश्विन ने सिराज को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, "मॉर्केल डेल स्टेन जैसे विकेट लेने वाले गेंदबाजों का साथ देते थे. वह 20 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लेते थे. बॉल-बॉल क्रिकेट में भी सिराज को 58 रन देकर 2 विकेट लेने की भूमिका निभानी चाहिए." अश्विन ने कहा कि सिराज को अनुभवी गेंदबाज के तौर पर रन रोकने की जिम्मेदारी लेनी होगी, ताकि बुमराह जैसे मुख्य गेंदबाजों पर दबाव कम हो.