menu-icon
India Daily

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज हुआ चोटिल

Pat Cummins Injury: भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में इस सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है और उनका स्टार गेंदबाज चोटिल हो गया है.

Australia Cricket Team
Courtesy: Social Media

Pat Cummins Injury: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है. उनके स्टार तेज गेंदबाज और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया है ताकि वे एशेज जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार रहें.

32 वर्षीय पैट कमिंस को हाल ही में कैरेबियन दौरे से लौटने के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत हुई थी. CODE Sports की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पीठ की नियमित जांच की जाएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस के वर्कलोड को कम करने का फैसला किया है क्योंकि इस साल पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 

एशेज की तैयारी में अलग-अलग रणनीति

ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गुरुवार को बताया कि टेस्ट गेंदबाज एशेज की तैयारी के लिए अलग-अलग शेड्यूल पर काम करेंगे. उन्होंने कहा, "टेस्ट खिलाड़ी एक से ज्यादा शेफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे. कुछ दो या तीन मैच खेल सकते हैं लेकिन हर किसी का प्रोग्राम अलग है. पिछले साल मैंने ऐसा किया था और मुझे यह काफी फायदेमंद लगा. मैदान पर समय बिताना एक दिन में कई स्पैल फेंकना यह ट्रेनिंग में दोहराना मुश्किल है." 

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर बढ़ा दबाव

एशेज 2025/26 से पहले ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी इकाई पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रही है. कई युवा गेंदबाज जैसे लांस मॉरिस, स्पेंसर जॉनसन और बेन ड्वारशुइस चोटों से जूझ रहे हैं. ऐसे में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी. कमिंस की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में टीम को नई रणनीति बनानी पड़ सकती है.

कमिंस का शानदार टी20 रिकॉर्ड

पैट कमिंस ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था. वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने. कमिंस ने 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.44 की इकॉनमी रेट से 66 विकेट लिए हैं.