menu-icon
India Daily

'आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं लगेगा', चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर इमोशनल हुए फैंस, सोशल मीडिया पर 'द वॉल' को दिया ट्रिब्यूट

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट की खबर सुनते ही X पर फैंस के अलग-अलग तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं इन पोस्ट पर. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Cheteshwar Pujara Retirement
Courtesy: X

Cheteshwar Pujara Retirement: रविवार, 24 अगस्त को बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है.  37 वर्षीय पुजारा ने घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन के बाद 2010 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. पुजारा ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट खेले, जिसमें 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक शामिल हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की लगातार टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वह पूर्व में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, क्योंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट की खबर सुनते ही X पर फैंस के अलग-अलग तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं इन पोस्ट पर. 

एक यूजर ने कहा, 'वो राहुल द्रविड़ जिसके बारे में मेरे पिता बात करते थे. वो पुजारा जिसके बारे में मैं अपने बेटे से बात करूंगा.'

दूसरे फैंस ने लिखा, 'धैर्य की दीवार के लिए सम्मान. चेतेश्वर पुजारा उस समय डटे रहे जब भारत को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. कोई ग्लैमर नहीं, बस शुद्ध दृढ़ संकल्प. एक सच्चे टेस्ट दिग्गज.' 

तीसरे फैन ने लिखा, 'ओह, चेतेश्वर पुजारा, भारतीय क्रिकेट के मूक योद्धा, हम उन्हें अलविदा कैसे कहें?' 

एक अन्य यूजर ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम की आधुनिक दीवार चेतेश्वर पुजारा को धन्यवाद.' 

एक ने बोला, 'सफेद कपड़ों में एक चट्टान, धैर्य और गर्व का प्रतीक. चेतेश्वर पुजारा, आपके साहस, संघर्ष और अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद.' 

एक फैन ने कहा, 'सफेद कपड़ों की एक दीवार, अडिग और शाश्वत. शुक्रिया पुजारा, आपके बिना टेस्ट क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं लगेगा'