menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले केएल राहुल ने शतक ठोककर अपनी जगह की पक्की! ओपन करते हुए आएंगे नजर

KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए शतक लगाया है. ऐसे में इस खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज में ओपनर की भूमिका के लिए अपना मजबूत दावा ठोका है.

KL Rahul
Courtesy: Social Media

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए की ओर से एक शानदार शतक जड़ा. नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में राहुल ने ओपनिंग करते हुए अपनी जगह पक्की करने का मजबूत दावा पेश किया. 

केएल राहुल ने इंडिया-ए की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ की. उन्होंने अपनी पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 168 गेंदों में 116 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और एक छक्का निकला. राहुल ने धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण दिखाया, जिससे उनकी टेस्ट टीम में वापसी की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं. उनकी पारी का अंत जॉर्ज हिल की गेंद पर हुआ, लेकिन तब तक वह अपनी छाप छोड़ चुके थे.

यशस्वी और अभिमन्यु जल्दी हुए ऑउट

इंडिया-ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल केवल 26 गेंद खेलकर क्रिस वोक्स की गेंद पर पवेलियन लौट गए. वोक्स ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 13 गेंदों में 11 रन बनाकर वोक्स का शिकार बने. इन शुरुआती झटकों ने इंडिया-ए को दबाव में ला दिया.

करुण नायर और ध्रुव जुरेल का योगदान

करुण नायर ने राहुल का साथ देते हुए 71 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें उनकी बल्लेबाजी में संयम और तकनीक साफ नजर आई. हालांकि, वोक्स ने उन्हें भी आउट कर दिया. इसके बाद ध्रुव जुरेल ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी ली. विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल ने 52 रनों की शानदार पारी खेली और राहुल के साथ मिलकर पारी को स्थिरता प्रदान की. जुरेल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में एक चौके के साथ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया, लेकिन जॉर्ज हिल ने उन्हें आउट कर दिया.

इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों का दबदबा

इंग्लैंड लायंस की ओर से क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी की और तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. जॉर्ज हिल ने भी दो विकेट लेकर इंडिया-ए की बल्लेबाजी को परेशान किया. इन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करवाई.