आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी में घमासान मचा हुआ है. इंडियन क्रिकट टीम ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का फैसला किया है. उसका कहना है कि उसके सभी मैच कहीं और कराए जाएं. वहीं पाकिस्तान चाहता है कि भारत उसका दौरा करे.
अब कहा जा रहा है आईसीसी भारत के पाकिस्तान का दौरा न करने की स्थिति में उसकी जगह किसी और टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान भेजना चाहता है. इसका मतलब होगा कि भारत बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.
'ICC ने भारत से मांगा लिखित जवाब'
पाकिस्तान के मीडिया वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक ICC ने पाकिस्तान में न खेलने पर लिखित स्पष्टीकरण माना है. उसने बीसीसीआई से पूछा कि आखिर क्योंभारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की मेजबानी में क्यों नहीं खेलना चाहती है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने आईसीसी को मौखिक तौर पर पाकिस्तान का दौरा न करने की जानकारी दे दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने आईसीसी से कहा था कि वो बीसीसीआई से लिखित में जवाब देने को कहे.
If India refuses to play in Pakistan without valid reasons, another team may replace them in tournament
— Geo News Sport (@geonews_sport) November 15, 2024
Read more: https://t.co/LlQlq457gL#GeoNews
'भारत चैंपियंस ट्रॉफी से होगा बाहर'
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर बीसीसीआई पाकिस्तान में न खेलने के पर्याप्त सबूत और तथ्य नहीं दे पाता है तो आईसीसी उससे अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने को कह सकता है. अगर इसके बाद भी भारत पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करता है तो ICC भारत को रिप्लेस कर सकता है. वो उसकी जगह दूसरी टीम को टूर्नामेंट में शामिल कर सकता है.
भारत अगले हफ्ते सौंपेगा डिटेल रिपोर्ट
जियो न्यूज के सोर्स के मुताबिक बीसीसीआई अगले हफ्ते आईसीसी को डिटेल रिपोर्ट भेज सकता है. इस पत्र में भारत पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवादी गतिविधियों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में न खेलने की बात हाईलाइट कर सकता है. हमारी तरफ से हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया गया है. इसके अनुसार भारत अपने मैच यूएई में खेलने को तैयार है. पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से शिफ्ट होने पर पीसीबी को करोड़ा का घाटा हो सकता है वहीं हाईब्रिड मॉडल में खेलने से ये नुकसान 20 से 30 फीसदी होगा.