menu-icon
India Daily

Ashes 2025: पर्थ में ब्रायडन कार्स और मार्नस लाबुशेन के बीच जुबानी जंग, वीडियो में देखें दोनों खिलाड़ियों की लड़ाई

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी बहस देखने को मिली. वही अब इस गहमागहमी का वीडियो वायरल हो रहा है.

Kanhaiya Kumar Jha
Ashes 2025: पर्थ में ब्रायडन कार्स और मार्नस लाबुशेन के बीच जुबानी जंग, वीडियो में देखें दोनों खिलाड़ियों की लड़ाई
Courtesy: X

नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2025 का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले ही दिन मैदान पर रोमांच के साथ-साथ खिलाड़ियों के बीच तनातनी भी देखने को मिली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 12वें ओवर में हुआ. ब्रायडन कार्स इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी पांचवीं गेंद पर मार्नस लाबुशेन मुश्किल में नजर आए, लेकिन बाल-बाल आउट होने से बच गए. इस मौके को हाथ से निकलता देख कार्स का गुस्सा बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने अगली गेंद और भी तेज रफ्तार में डाली.

लाबुशेन ने इस तेज गेंद को शांति से छोड़ दिया, जिसे विकेटकीपर ने कैच कर लिया. बल्लेबाज द्वारा गेंद को यूं ही छोड़ने से कार्स और भड़क गए. वो तुरंत लाबुशेन के बिल्कुल करीब जाकर कुछ कहते हुए दिखे और उन्हें छेड़ा. इस पर लाबुशेन भी पीछे नहीं हटे और दोनों के बीच तीखी जुबानी बहस छिड़ गई. यह दृश्य देखकर अंपायरों समेत अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा. स्टार स्पोर्ट्स ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई.

मैच की स्थिति

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ. इंग्लिश टीम 32.5 ओवर में ही 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हालांकि गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को भी दबाव में ला दिया.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 39 ओवर में 123 रन बनाकर 9 विकेट खो दिए थे. मेजबान टीम इंग्लैंड के पहले इनिंग स्कोर से अभी भी 49 रन पीछे है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: जेक वेदराल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट.

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत बेहद रोमांचक रही और मुकाबले के पहले ही दिन 19 विकेट गिरे. इंग्लैंड को 172 रन पर ढेर करने  के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 123 रन तक अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं. फिलहाल मेजबान टीम इंग्लैंड से 49 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सात विकेट हासिल किए, जिसके बाद 5 विकेट के साथ इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने करारा जवाब दिया है.