4 जून 2025 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान के खिलाफ यह शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत पर विचार किया जाएगा, और इस घटना के संबंध में पहले ही एक FIR दर्ज हो चुकी है.
पुलिस ने रोकी थी बस परेड की अनुमति
RCB ने 3 जून को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती थी. इस जीत के जश्न के लिए आयोजित परेड को बेंगलुरु पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया था. पुलिस ने लोगों से विधान सौधा और चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर दोपहर 3 से रात 8 बजे तक न आने की अपील की थी. फिर भी, भारी भीड़ के कारण स्थिति अनियंत्रित हो गई.
FIR और जांच
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्वीकार किया कि स्टेडियम के बाहर अप्रत्याशित भीड़ जमा हुई थी. उन्होंने कहा, “हमने इतनी बड़ी संख्या की उम्मीद नहीं की थी.” पुलिस ने RCB, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट, और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ FIR दर्ज की है. KSCA ने अपनी भूमिका से इनकार करते हुए हाई कोर्ट में FIR रद्द करने की याचिका दायर की है. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, और एक न्यायिक आयोग गठित किया गया है, जो इस घटना की जांच करेगा.
सोशल मीडिया पर हंगामा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में लोग हवा के लिए तड़पते नजर आए. आयोजकों की ओर से उत्सव की स्पष्ट योजना न होने के कारण यह हादसा हुआ. RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को भी गिरफ्तार किया गया है.