नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है और उन्हें हेड कोच के पद से हटाने की मांग हो रही है.
ऐसे में अब इस मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रतिक्रिया दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई गंभीर को कोचिंग पद से हटाने के मूड में नहीं है और वे 2027 तक अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में लगातार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ रहा है. भारत को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में हार मिली और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. ऐसे में फैंस गंभीर को कोचिंग से हटाने की मांग कर रहे हैं.
गंभीर को कोचिंग पद से हटाए जाने के बाद अब बीसीसीआई का रिएक्शन सामने आया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने कंफर्म किया है कि गंभीर के खिलाफ बोर्ड किसी भी तरह का एक्शन नहीं लेगा.
बीसीसीआई का मानना है कि वर्ल्ड कप 2027 बहुत नजदीक आ चुका है और कोचिंग में अब बदलाव संभव नहीं है. ऐसे में गौतम 2027 तक अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर ने कोचिंग पद को लेकर बयान दिया था. गंभीर ने कहा, "मेरा भविष्य बीसीसीआई तय करेगी कि मैं इस पद पर बने रहने लायक हूं या नहीं."
हेड कोच ने आगे कहा, "मैं वही इंसान हूं, जिसकी कोचिंग में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ की. इसके अलावा भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. हालांकि, भारतीय क्रिकेट मेरे से ऊपर है और बोर्ड, जो भी फैसला करेगा, वो मैं मानूंगा."
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता में खेले गए मुकाबले में भारत को 30 रनों से हार मिली थी, जबकि गुवाहाटी में 408 रनों की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी.