menu-icon
India Daily

'कुछ खिलाड़ियों ने भी हद पार की...', साउथ अफ्रीकी कोच के 'ग्रोवेल' वालें कमेंट पर टेम्बा बावुमा ने भारत को 'बौना' की याद दिलाई

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ग्रूवल’ टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने सीमा लांघी है और साथ ही टीम के प्रदर्शन की तारीफ भी की.

auth-image
Edited By: Anuj
'कुछ खिलाड़ियों ने भी हद पार की...', साउथ अफ्रीकी कोच के 'ग्रोवेल' वालें कमेंट पर टेम्बा बावुमा ने भारत को  'बौना' की याद दिलाई

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ग्रूवल’ टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने सीमा लांघी है और साथ ही टीम के प्रदर्शन की तारीफ भी की.

कप्तान ने मीडिया से की चर्चा

भारत के खिलाफ गुवाहाटी में मिली धमाकेदार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मीडिया से कई मुद्दों पर खुलकर बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कोच शुकरी कोनराड की ‘ग्रूवल’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने भी सीमा पार की है. उन्होंने इशारों में जसप्रीत बुमराह की ‘बौना’ वाली टिप्पणी का जिक्र किया. इसके साथ ही बावुमा ने अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन और मानसिक मजबूती की जमकर प्रशंसा की.

कोच की टिप्पणी पर कप्तान की प्रतिक्रिया

दूसरे टेस्ट के बाद सवाल पूछा गया कि कोच शुकरी कोनराड की ‘ग्रूवल’ टिप्पणी पर उनकी क्या राय है? इस पर बावुमा ने कहा कि वह अभी मैच पर ध्यान दे रहे थे और कोच से बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कोनराड अपने बयान पर जरूर विचार करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने भी मर्यादा लांघी है, हालांकि उन्होंने सीधे किसी का नाम नहीं लिया.

'खिलाड़ियों के सम्मान को ठेस पहुंचाती हैं'

बावुमा के बयान का इशारा पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह द्वारा उन्हें ‘बौना’ कहने को लेकर था. यह शब्द आमतौर पर कम कद वाले व्यक्ति के लिए प्रयोग होता है और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल को देखते हुए यह टिप्पणी विवाद का कारण बनी. बावुमा ने बिना नाम लिए स्पष्ट किया कि ऐसी बातें खिलाड़ियों के सम्मान को ठेस पहुंचाती हैं.

दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा

गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पांचों दिन बैकफुट पर नजर आई, जबकि मेहमान टीम फ्रंटफुट पर खेली. अफ्रीका टीम भारत के खिलाफ हर क्षेत्र में आगे नजर आई. मेहमान टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया. बावुमा ने कहा कि उनकी टीम ने हर चुनौती का सटीक जवाब दिया.

सीरीज जीतने पर क्या बोले कप्तान

बावुमा ने भारत का 2-0 से क्लीन स्वीप करने को ‘विशेष उपलब्धि’ बताया. उन्होंने कहा कि भारत में आकर इतनी बड़ी जीत हासिल करना आसान नहीं होता. उन्होंने टीम की मानसिक दृढ़ता, पिछले अनुभवों और कठिन समय को याद करते हुए कहा कि यह जीत उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी.

'टीम शानदार फॉर्म में'

बावुमा ने आगे कहा कि सीरीज से पहले की तैयारी इस सफलता की असली वजह रही. खिलाड़ियों को अपनी भूमिकाओं की स्पष्ट समझ थी और हर सदस्य टीम के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित था. उन्होंने बताया कि बेंच पर बैठे खिलाड़ी भी मौके पर मैच जीताने की क्षमता रखते हैं. कप्तान ने कहा कि टीम इस समय शानदार स्थिति में है और यह लय उन्हें आगे भी लाभ देगी.