menu-icon
India Daily

साउथ अफ्रीका से हार के बाद भी टीम इंडिया की WTC 2027 फाइनल की उम्मीदें जिंदा, जानें कैसे कर सकती है क्वालिफाई

साउथ अफ्रीका से 0-2 हार के बाद टीम इंडिया की WTC 2025-27 फाइनल की राह कठिन हुई है. बाकी 9 टेस्ट में दमदार प्रदर्शन ही फाइनल की उम्मीद जिंदा रख सकता है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
indian test team india daily
Courtesy: @BCCI

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 की शर्मनाक हार मिली. गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हार ने भारत को WTC पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर धकेल दिया. हालांकि, टीम अभी भी फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है. 

आने वाले 9 टेस्ट मैच भारत की वापसी तय करेंगे. श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज ही तय करेंगी कि क्या टीम इंडिया WTC 2027 फाइनल में जगह बना पाएगी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार

गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन की भारी हार ने टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीदों को झटका दिया है. इस हार के बाद भारत का पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) 48.15 पर पहुंच गया. अब तक खेले गए 9 मैचों में भारत ने 4 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ का रिकॉर्ड बनाया है. न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप और अब साउथ अफ्रीका से हार ने स्थिति और कठिन बना दी है. इस हार के बाद टीम को अपने बचे हुए मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

आगे की राह कैसी है?

भारत को फाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए आने वाले 9 टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा. अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट, अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड दौरा और जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज निर्णायक साबित होंगी. इन नौ मैचों का परिणाम ही तय करेगा कि भारत फाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं.

कितनी जीत पर क्वालिफाई कर सकती है टीम इंडिया

WTC पॉइंट्स स्ट्रक्चर के अनुसार टीम को कम से कम 6 जीत चाहिए और 2 से ज्यादा मैच नहीं हारना चाहिए. अगर भारत 9 में 9 जीतता है तो PCT 74.1% होगा, जबकि 7 जीत, 1 ड्रॉ और 1 हार पर 64.8% PCT बनती है. इसलिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड की सीरीज बेहद अहम हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज 'मस्ट-विन' साबित हो सकती है.

बाकी टीमें कहां हैं?

साउथ अफ्रीका ने भारत को हराकर PCT 75% कर लिया है और दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया इस समय 100% PCT के साथ शीर्ष पर है. पाकिस्तान चौथे स्थान पर है और न्यूजीलैंड अभी तक मौजूदा चक्र में कोई टेस्ट नहीं खेला. बाकी टीमें भी फाइनल की रेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, लेकिन भारत के लिए अब हर मैच निर्णायक होगा.

टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद

साउथ अफ्रीका से हार के बाद भारत की राह मुश्किल जरूर हुई है, लेकिन खत्म नहीं हुई. अगर शुभमन गिल और टीम के अन्य खिलाड़ी अगले नौ टेस्ट मैचों में कम से कम 6 जीत हासिल करते हैं और 2 से ज्यादा मुकाबलों में हार नहीं खाते, तो WTC 2027 फाइनल में भारत की उम्मीदें अभी भी पूरी तरह जीवित हैं. टीम को हर मैच में बेहतरीन रणनीति और प्रदर्शन की जरूरत होगी.