menu-icon
India Daily

IPL 2025 के बचे हुए मैचों का BCCI ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

IPL 2025: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. 17 मई से इसकी शुरुआत होगी और 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
BCCI announced to restart IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि TATA IPL 2025 फिर से शुरू किया जा रहा है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों समेत सभी अहम पक्षों से विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने बाकी बचे हुए मैच कराने का फैसला किया है. 17 मई से फिर से इस लीग की शुरुआत होगी.  फाइनल मैच 3 जून को होगा. 17 मई 2025 से शुरू होकर 3 जून 2025 को फाइनल तक 6 स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे.

आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहदमाबाद में खेले जाएंगे. 

कब और कहां खेले जाएंगे आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच

BCCI
IPL 2025 के बचे हुए मैचों का शेड्यूल

17 मई को आरसीबी और कोलकाता का मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. 18 को राजस्थान और पंजाब का मैच जयपुर में दोपाहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. 18 का दूसरा मैच दिल्ली और गुजरात के बीच दिल्ली में खेला जाएगा. 19 को लखनऊ और हैदराबाद का मैच लखनऊ में होगा. 20 को चेन्नई और राजस्थान का मैच दिल्ली में होगा. 21 मई को मुंबई और दिल्ली का मैच मुंबई में होगा. 22 मई को गुजरात और लखनऊ का मुकाबला अहमदाबाद में होगा. 23 मई को आरसीबी और SRH का मैच बेंगलुरु में होगा. 24 मई को पंजाब और दिल्ली का मुकाबला जयपुर में होगा. 25 मई को गुजरात और चेन्नई का मैच अहमदाबाद में होगा. 25 मई को दूसरा मुकाबला हैदराबाद और कोलकाता के बीच दिल्ली में होगा. 26 मई को पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबला जयपुर में होगा. 27 मई को आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जॉयंट्स और आरसीबी के बीच लखनऊ में होगा. 

कब होगा फाइनल मैच

29 मई को पहला क्वालीफायर मैच होगा. 30 को एलिमिनेटर होगा और 1 जून को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. जबकि 3 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा. हालांकि, ये नहीं बताया गया है कि क्वालीफायर, एलिमिनटेर और फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा

Topics