menu-icon
India Daily

विराट के टेस्ट संन्यास पर 'मास्टर ब्लास्टर' को याद आया अपना फेयरवेल, 12 साल पहले कोहली के खास गिफ्ट को याद कर सचिन हुए भावुक

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने अपने 14 साल के शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. इस ऐलान ने विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी है. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली के योगदान की सराहना करते हुए टेस्ट क्रिकेट से उन्हें भावुक विदाई दी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
SACHIN
Courtesy: X

Virat kohli Test retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने अपने 14 साल के शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. इस ऐलान ने विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी है. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली के योगदान की सराहना करते हुए टेस्ट क्रिकेट से उन्हें भावुक विदाई दी है. भारत को अब 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के लिए नए नेतृत्व की तलाश है. 

सचिन तेंदुलकर ने कोहली के टेस्ट करियर को "असाधारण" करार देते हुए उनके एक व्यक्तिगत इशारे को याद किया. सचिन ने कहा, "जब आप टेस्ट से रिटायर हो रहे हैं, तो मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारशील हाव-भाव की याद आ रही है. आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा उपहार में देने की पेशकश की थी. यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी.लेकिन यह भाव दिल को छूने वाला था और तब से मेरे साथ है.' उन्होंने आगे कहा, "विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करना है. आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ़ रन ही नहीं दिए हैं - आपने इसे जुनूनी फैंस और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है.'

सहवाग का प्रेरणादायक संदेश

वीरेंद्र सहवाग ने भी कोहली की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने लिखा, "विराट, आपके शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. जब से मैंने आपको देखा, तभी से मुझे पता था कि आप खास हैं. आपने जो तीव्रता दिखाई और जिस जुनून के साथ आपने टेस्ट क्रिकेट खेला, उसे देखना वाकई आनंददायक था. आप टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी थे और वनडे क्रिकेट में आपके लिए शुभकामनाएं।'

कोहली का शानदार टेस्ट करियर

विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. शुरुआती असफलताओं के बावजूद, उन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहला शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. 2016 से 2019 तक कोहली का प्रदर्शन चरम पर रहा, जहां उन्होंने 43 टेस्ट में 66.79 की औसत से 4,208 रन बनाए, जिसमें सात दोहरे शतक शामिल हैं. यह किसी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकॉर्ड है. हालांकि, 2020 में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन 2023 में उन्होंने दो शतकों के साथ वापसी की थी. 

चुनौतियां और उपलब्धियां

कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों और स्पिनरों के खिलाफ चुनौतियों का सामना करना पड़ा. फिर भी, 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में 692 रन, 2018 में इंग्लैंड में 593 रन और सेंचुरियन, मेलबर्न जैसे मैदानों पर उनकी पारियों ने उन्हें विश्व स्तरीय बल्लेबाज बनाया. उनकी आखिरी शतकीय पारी 2023 में पर्थ में आई थी.