नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश अपनी निर्धारित जगह बदलवाने की कोशिश कर रहा था लेकिन आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के साफ इनकार के बाद उसके प्लान पर पानी फिर गया है.
बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उसके साथ वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली हैं. इस ग्रुप के सभी मुकाबले भारत में, खासतौर पर कोलकाता और मुंबई में खेले जाने हैं.
BCB ने भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला दिया और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने एक नया सुझाव रखा. इस प्रस्ताव में बांग्लादेश ने आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने की बात कही थी ताकि वह श्रीलंका में अपने मुकाबले खेल सके.
आयरलैंड की टीम ग्रुप बी में है, जिसमें श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और ओमान शामिल हैं. इस ग्रुप के सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी में होने हैं. आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें पहले ही भरोसा दिया जा चुका है कि उनके मैचों का शेड्यूल नहीं बदलेगा. बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार आयरलैंड अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगा और किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं है.
ढाका में हुई ICC और BCB की अहम बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई. BCB ने बयान जारी कर बताया कि कम से कम बदलाव के साथ समस्या सुलझाने के विकल्पों पर बात हुई. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC इस प्रस्ताव से सहमत नहीं दिखा. इस बैठक में BCB के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे, जबकि ICC की ओर से वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
आयरलैंड के इनकार और ICC की अनिच्छा के बाद साफ हो गया है कि बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने ग्रुप मैच भारत में ही खेलने पड़ सकते हैं. फिलहाल शेड्यूल में किसी बदलाव की संभावना कम नजर आ रही है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आएगा इस मुद्दे पर और भी चर्चाएं तेज हो सकती हैं लेकिन अभी के हालात में बांग्लादेश की मुश्किलें बरकरार हैं.