menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की 7 साल बाद हुई वापसी; देखें पूरा स्क्वॉड

वनडे टीम में कश्वी गौतम की वापसी खास मानी जा रही है. उन्हें केवल वनडे स्क्वॉड में जगह दी गई है. वहीं, हरलीन देओल को वनडे टीम में शामिल किया गया है, लेकिन टी20 टीम से बाहर रखा गया है.

Anuj
Edited By: Anuj
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की 7 साल बाद हुई वापसी; देखें पूरा स्क्वॉड
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. यह दौरा फरवरी महीने में शुरू होगा, जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम की कमान दोनों फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल क्रिकेट में पहली बार सीरीज जीत दर्ज करना है. 

इस दौरे के लिए टीम में कुछ नए और अहम बदलाव देखने को मिले हैं. पिछले साल महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वैष्णवी शर्मा, जी कमलिनी और कश्वी गौतम को पहली बार इस बड़े दौरे के लिए मौका मिला है. इन खिलाड़ियों से टीम को नई ऊर्जा और मजबूती मिलने की उम्मीद की जा रही है. वहीं, उमा छेत्री, यास्तिका भाटिया और प्रतिका रावल को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है.

टी20 टीम में दो बदलाव

टी20 इंटरनेशनल टीम में श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज की तुलना में दो बदलाव किए गए हैं. हरलीन देओल की जगह श्रेयांका पाटिल की वापसी हुई है, जो चोट से उबरकर फिर से मैदान पर लौट रही हैं. इसके अलावा भारती फुलमाली को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है. फुलमाली ने साल 2019 में आखिरी बार भारत के लिए टी20 मुकाबला खेला था और अब करीब सात साल बाद उनकी वापसी हुई है.

कश्वी गौतम की वापसी

वनडे टीम में कश्वी गौतम की वापसी खास मानी जा रही है. उन्हें केवल वनडे स्क्वॉड में जगह दी गई है. वहीं, हरलीन देओल को वनडे टीम में शामिल किया गया है, लेकिन टी20 टीम से बाहर रखा गया है.

15 फरवरी से दौरे की शुरूआत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी से सिडनी में होगी. इसके बाद 24 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. दोनों सीरीज में कुल छह मुकाबले होंगे. इस दौरे को भारतीय महिला टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जीत हासिल करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. अब देखना होगा कि यह युवा और अनुभवी टीम मिलकर इतिहास रच पाती है या नहीं.

भारत की T20I टीम: 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली व श्रेयांका पाटिल.

 भारत की ODI टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स व हरलीन देओल.