menu-icon
India Daily

दूषित पानी कांड से सहमी भारतीय क्रिकेट टीम! 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर लेकर होटल पहुंचे कप्तान शुभमन गिल

भारत और न्यूजीलैड के बीच इंदौर में तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इंदौर में दूषित पानी की समस्या को देखते हुए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने होटल के कमरे में एक खास वॉटर प्यूरीफिकेशन मशीन लगवाई है, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है.

Anuj
Edited By: Anuj
दूषित पानी कांड से सहमी भारतीय क्रिकेट टीम! 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर लेकर होटल पहुंचे कप्तान शुभमन गिल
Courtesy: Social Media

इंदौर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले भारतीय टीम ने मैदान के बाहर अपनी सुरक्षा और सेहत को लेकर बेहद सतर्क रवैया अपनाया है. इंदौर में इन दिनों गंभीर जल संकट और दूषित पानी की समस्या सामने आने के बाद भारतीय टीम ने कोई भी जोखिम न लेने का फैसला किया है.

इसी सतर्कता के तहत भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपने होटल के कमरे में एक खास वॉटर प्यूरीफिकेशन मशीन लगवाई है, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है.

पानी को लेकर गंभीर हालात

बताया जा रहा है कि यह मशीन सामान्य फिल्टर से कहीं ज्यादा उन्नत है. यह न केवल सामान्य पानी को साफ करती है, बल्कि पहले से आरओ से शुद्ध किए गए पानी और बोतलबंद पानी को भी दोबारा फिल्टर कर पूरी तरह सुरक्षित बनाती है. टीम प्रबंधन का मानना है कि खिलाड़ियों की सेहत से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता, खासकर ऐसे समय में जब शहर के कुछ इलाकों में पानी को लेकर गंभीर हालात बने हुए हैं.

दूषित पानी से 23 लोगों की मौत

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 23 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और कुछ मरीज अभी भी आईसीयू में इलाज करा रहे हैं. इस घटना के बाद पूरे शहर में पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ गई है. हालांकि, भारतीय टीम जिस पांच सितारा होटल में ठहरी है और होलकर स्टेडियम में पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है, फिर भी खिलाड़ी किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते.

आधिकारिक बयान सामने नहीं आया

भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह फैसला खिलाड़ियों के व्यक्तिगत स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का हिस्सा हो सकता है. भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में हाइड्रेशन और फिटनेस को लेकर पहले से ही सख्त नियम माने जाते रहे हैं. सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली जैसे क्रिकेटर भी अपनी सेहत को लेकर बेहद सजग रहते हैं और अक्सर विशेष रूप से मंगवाए गए मिनरल वॉटर का ही उपयोग करते हैं.

करो या मरो वाला मुकाबला

इस बीच मैदान पर भी मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार, 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं, ऐसे में यह मुकाबला निर्णायक बन गया है. इसके साथ ही भारती टीम घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय रहने की प्रतिष्ठा को बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा को लेकर की गई यह अतिरिक्त सावधानी टीम की गंभीरता को साफ तौर पर दर्शाती है.