नई दिल्ली: अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बांग्लादेश ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत आने से साफ इंकार कर दिया है.
इसके साथ ही यह तय हो गया है कि बांग्लादेश इस वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा. बांग्लादेश काफी समय से भारत में खेलने को लेकर असहमति जता रहा था. आईसीसी ने साफ कर दिया था कि टूर्नामेंट का वेन्यू नहीं बदला जाएगा. इसके बाद बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप न खेलने का फैसला ले लिया. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होना है.
वर्ल्ड कप से हटने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से कड़ा बयान सामने आया है. बीसीबी के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि वे आईसीसी से बातचीत जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत में खेलने को तैयार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि आईसीसी बोर्ड मीटिंग में कुछ ऐसे फैसले लिए गए, जो चौंकाने वाले थे. उनके मुताबिक, मुस्तफिजुर का मामला अकेला नहीं था और उस मामले में भारत ने अपने स्तर पर फैसला लिया.
अमीनुल इस्लाम ने आगे कहा कि आईसीसी ने बांग्लादेश की उस मांग को भी खारिज कर दिया, जिसमें भारत में होने वाले मैचों को किसी दूसरी जगह कराने की बात कही गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विश्व क्रिकेट की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता है और खेल की लोकप्रियता लगातार कम हो रही है.
उनका कहना था कि करीब 200 मिलियन लोगों को क्रिकेट से दूर कर दिया गया है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब क्रिकेट ओलंपिक में जा रहा है और अगर बांग्लादेश जैसे देश उसमें शामिल नहीं होंगे, तो यह आईसीसी की नाकामी है.
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें खेलेंगी. बांग्लादेश के हटने के बाद अब एक नई टीम को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा. टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर बांग्लादेश के बाद स्कॉटलैंड का नंबर आता है, ऐसे में स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में एंट्री मिल सकती है.
इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को IPL से रिलीज कर दिया गया. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा और खिलाड़ियों की सेफ्टी का हवाला देते हुए टीम को भारत भेजने पर आपत्ति जताई. सरकार के दबाव में BCB ने ICC से औपचारिक अनुरोध किया कि बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराए जाएं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश का पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में होगा. इसके बाद इटली, इंग्लैंड और नेपाल से भी उसे भारत में ही मुकाबले खेलने हैं. ICC के फैसले के बाद अब बांग्लादेश के पास तय कार्यक्रम के अनुसार खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.