menu-icon
India Daily

बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने छोड़ी कप्तानी, प्रधानमंत्री के निर्देश पर फैसला लिया वापस, फिर नहीं खेल पाएंगे एशिया कप

बांग्लादेश क्रिकेट के नियमित वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने अचानक अपने कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उनके इस ऐलान के बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने उनको मिलने के लिए बुलाकर समझाया जिसके परिणाम स्वरुप उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया है.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने छोड़ी कप्तानी, प्रधानमंत्री के निर्देश पर फैसला लिया वापस, फिर नहीं खेल पाएंगे एशिया कप

नई दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट के नियमित वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने अचानक अपने कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उनके इस ऐलान के बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने उनको मिलने के लिए बुलाकर समझाया जिसके परिणाम स्वरुप उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया है. हालांकि वो अब भी आने वाले एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे.

पीठ की चोट बनी इस्तीफे की वजह

पीठ की चोट के कारण लम्बे समय से क्रिकेट ग्राउंड से बाहर चल रहे बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने अचानक गुरुवार को कप्तान पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित होने वाली एशिया कप सीरीज में तमीम इकबाल पहले ही बाहर हो चुके हैं.

पीएम के कहने पर लिया फैसला वापस

एशिया कप से पहले ही अचानक वनडे के कप्तान तमीम इकबाल ने अचानक गुरुवार को अपने इस्तीफे का ऐलान करके सबको चौका दिया. इकबाल के इस फैसले पर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनको मिलने के लिए बुलाया. पीएम से मुलाकात के बाद तमीम इकबाल ने अपना इस्तीफा वापस लिया है. हालांकि पीठ में चोट के कारण इकबाल के एशिया कप में खेलने की कोई उम्मीद नहीं है. अपने इस्तीफे में केवल इकबाल ने कप्तानी छोड़ने की बात कहीं थी हालांकि उन्होंने यह भी बताया था कि वह आगे बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेलते रहेंगे. 

इसे भी पढे़ं-  खेल मंत्री बनने के बाद भी खेला रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट, अब संन्यास लेकर कहा अलविदा