Asia Cup Final INDU19 vs BANU19: दुबई में खेले गए अंडर 19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर बांग्लादेश ने कप अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया को 59 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 199 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम इंडिया 139 रन ही बना सकी. आज भारतीय टीम को तीन-तीन हार का सामना करना पड़ा. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया. तो ब्रिसबेन में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने करारी हार दी और अब एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया.
Also Read
- Asia Cup Final INDU19 vs BANU19: टीम इंडिया ने एक दिन में लगाई हार की हैट्रिक, भारत को हराकर बांग्लादेश बना एशिया कप का विजेता
- ऋषभ पंत ने अपनी हरकत से एडम गिलक्रिस्ट को चौंकाया, वीडियो देखकर टीम इंडिया की हार का दर्द कुछ कम हो जाएगा
- IND vs AUS: रोहित ने हार के बाद क्यों कहा, बुमराह अकेले बॉलिंग नहीं कर सकते
Asia’s best again!💥
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 8, 2024
Congratulations 👏
Bangladesh Under 19 Team on winning back-to-back Asia Cups!#BCB #Cricket #ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/2RenhM0hS3
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया की पहला विकेट 4 रन के स्कोर पर आयुष के रूप में गिरा. वहीं, अपने बल्ले से पिछले मैचों में कहर बरपाने वाले वैभव सुर्यवंशी भी अपना जलवा नहीं दिखा पाए. उन्हें 9 रन बनाकर जाना पड़ा. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान मोहम्मद अमान ने बनाए.
कप्तान ने 26 रन बनाए. उनके अलावा हार्दिक राज ने 24 रनों का योगदान दिया. केपी कार्तिके ने 21 और आंद्रे सिद्दार्थ ने 20 रनों की पारी खेली. कुलमिलाकर टीम इंडिया की बैटिंग फ्लॉप रही. कोई भी बल्लेबाज अपना जादू नहीं दिखा पाए और इस तरह टीम इंडिया 139 रनों पर ऑलआउट हो गई.
बांग्लादेश की ओर से इकबाल हुसैन और मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम ने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को बड़े-बड़े झटके दिए. दोनों ने 3-3 विकेट चटाकए. वहीं, अल फहाद ने 2 तो मारुफ मृधा और रिजान हुसैन ने 1-1 विकेट लिए.
पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया. पहले मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया और अंत में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ भारत को अंडर 19 एशिया कप के खिताब से हाथ धोना पड़ा.