नई दिल्ली: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है. सूर्या ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खास क्लब में एंट्री मार ली है और उन्होंने इतिहास रच दिया है. सूर्या इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 2 शानदार छक्के लगाए.
सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 छक्के लगाते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है, जो उनसे पहले सिर्फ रोहित ने किया है. ऐसे में सूर्या यह कारनामा करने वाले भारत के मात्र दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले से पहले सूर्या ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 148 छक्के लगाए थे. ऐसे में उन्हें टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के पूरे करने के लिए 2 सिक्सेस की जरूरत थी. सूर्या ने इस मुकाबले में 2 छक्के लगाए और 150 छक्के लगाने का यह कारनामा कर दिखाया.
रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 205 छक्के जड़े हैं और वे इस फॉर्मेट में 200 छक्के लगाने दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. तो वहीं सूर्या रोहित के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 150 या फिर उससे अधिक छक्के लगाए हैं.
ಸೂರ್ಯನ ಶಾಖಕ್ಕೆ ಬೆವರುತ್ತಿರುವ ಕಾಂಗರೂ ಪಡೆ. 🥵☀
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) October 29, 2025
📺 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #AUSvIND | 1st T20I | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ Star Sports ಕನ್ನಡ & JioHotstar ನಲ್ಲಿ.#TeamIndia pic.twitter.com/Ei7sqetln8
Fearless batting on display! 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 29, 2025
We’re in for a @surya_14kumar special!
Match Update ➡️ Rain Delay. Revised start time awaited!#AUSvIND 👉 1st T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/nKdrjgZhGQ pic.twitter.com/87NwgUurcT
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 205 छक्के लगाए थे. तो वहीं दूसरे नंबर पर यूएई के मुहम्मद वसीम का नाम का दर्ज है, जिन्होंने 187 छक्के लगाए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम आता है. गुप्टिल ने 173 छक्के जड़े हैं और तीसरे स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का नाम है, जिन्होंने 172 छक्के लगाए हैं. अब इस लिस्ट में सूर्या का नम भी जुड़ गया है और उन्होंने 150 छक्के लगाए हैं.