रोहित वनडे में बने नंबर 1, सचिन-विराट के खास क्लब में हुए शामिल
Praveen Kumar Mishra
29 Oct 2025
नंबर 1 बने रोहित
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
गिल को पछाड़ा
रोहित शर्मा के 781 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है.
रोहित बने 5वें बल्लेबाज
रोहित शर्मा भारत के पांचवें बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने वनडे की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं, उन 4 बल्लेबाजों पर जो रोहित से पहले वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर भारत के पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने वनडे की रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल किया था.
एमएस धोनी
तेंदुलकर के बाद पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी वनडे में भारत की तरफ से नंबर वन बल्लेबाज बने थे.
विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं.
शुभमन गिल
शुभमन गिल भारत के चौथे खिलाड़ी थे, जिन्होंने वनडे की आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था लेकिन अब वे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.