रोहित वनडे में बने नंबर 1, सचिन-विराट के खास क्लब में हुए शामिल
Praveen Kumar Mishra
2025/10/29 15:09:26 IST
नंबर 1 बने रोहित
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
Credit: @BCCIगिल को पछाड़ा
रोहित शर्मा के 781 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है.
Credit: @BCCIरोहित बने 5वें बल्लेबाज
रोहित शर्मा भारत के पांचवें बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने वनडे की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं, उन 4 बल्लेबाजों पर जो रोहित से पहले वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं.
Credit: @BCCIसचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर भारत के पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने वनडे की रैंकिंग में नंबर वन स्थान हासिल किया था.
Credit: Xएमएस धोनी
तेंदुलकर के बाद पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी वनडे में भारत की तरफ से नंबर वन बल्लेबाज बने थे.
Credit: @BCCIविराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं.
Credit: @BCCIशुभमन गिल
शुभमन गिल भारत के चौथे खिलाड़ी थे, जिन्होंने वनडे की आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था लेकिन अब वे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
Credit: @BCCI