Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भले ही इन दिनों मैदान पर कुछ खास प्रदर्शन न कर पा रहे हों लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में उनके 31वें जन्मदिन पर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया, जब एक फैन सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे यह फैन बाबर से मिलने की जिद कर रहा था.
15 अक्टूबर को बाबर आजम का जन्मदिन था और उस दिन पाकिस्तान की टीम लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी. इस दौरान एक फैन ने स्टेडियम की सुरक्षा को धता बताते हुए पहली मंजिल पर बने स्टैंड पर चढ़कर ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह फैन अपने दोस्त के साथ इशारे करता हुआ ड्रेसिंग रूम के पास पहुंच गया और वहां मौजूद सपोर्ट स्टाफ से बाबर आजम से मिलने की गुजारिश करने लगा. हालांकि, कोच अजहर ने तुरंत सुरक्षा कर्मियों को बुलाया, जिन्होंने फैन को वहां से हटा दिया.
बाबर का 31वां जन्मदिन उनके लिए और उनके फैंस के लिए दोहरी खुशी लेकर आया. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 93 रनों से शानदार जीत हासिल की. यह जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत में पाकिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि थी. बाबर ने दूसरी पारी में मुश्किल परिस्थितियों में 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने टीम को मजबूती दी.
Unbelievable😳 Next Level Stardom of King Babar 👑 #Babarazam𓃵 pic.twitter.com/prgk9cZgWT
— 🇵🇸 عليّ (@_Aleeeeey) October 15, 2025
पाकिस्तान की पहली पारी में इमाम-उल-हक (93), मोहम्मद रिजवान (75) और सलमान अली आगा (93) ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 378 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका की टीम 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और रियान रिकेल्टन ने 73 रनों की साझेदारी की लेकिन अनुभवी स्पिनर नोमन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ब्रेविस को आउट किया. नोमन ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लिए और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.