menu-icon
India Daily
share--v1

शाहीन अफरीदी ने रचाई दूसरी बार शादी, फैमिली की तरह फंक्शन में आए बाबर आजम, गिले मिटाकर लगे गले

Shaheen Afridi and Babar Azam Controversy: एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच झड़प की खबरें सामने आई थीं. लेकिन अब दोनों ने परिवार की तरह एकजुट होकर सभी अटकलों पर विराम कस दिया है. पढ़ें, कैसे शाहीन ने शाहीद अफरीदी की बेटी के साथ दूसरी बार शादी करके बाबर के साथ अपने समय का लुत्फ उठाया.

auth-image
Antriksh Singh
शाहीन अफरीदी ने रचाई दूसरी बार शादी, फैमिली की तरह फंक्शन में आए बाबर आजम, गिले मिटाकर लगे गले

Babar Azam vs Shaheen Afridi: एशिया कप 2023 में मिली हार के बाद पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में बाबर आजम और बाकी सीनियर खिलाड़ियों के बीच हुई मौखित झड़प ने पाकिस्तान क्रिकेट का माहौल गर्मा दिया है. लेकिन ऐसा लगता है अब सब ठीक है क्योंकि ताजा तस्वीरें कुछ और ही स्थिति बयां कर रही हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और बाबर आजम एक फैमिली फंक्शन में साथ दिखाई दिए.

ये सब चीजें सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल रही जहां शाहीन ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ दूसरी बार शादी कर की और इस फंक्शन में बाबर भी आए. इस दौरान पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों को परंपरागत परिधान में देखा गया.

बाबर-आजम शाहीन अफरीदी गले लगे

बाबर आजम ने शाहीन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की तो शाहीद भी पाक कप्तान के साथ शतरंज खेलने की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में 'फैमिली' लिख चुके हैं.

 

 

ये भी पढ़ें- Babar के साथ मनमुटाव की खबरों पर Shaheen Afridi ने किया ये ट्वीट, बता दिया सच

शाहीन ने अंशा के साथ इस साल फरवरी में शादी की थी लेकिन बाद में प्लान किया गया था कि वह एशिया कप के बाद फिर से शादी करेंगे. पहले इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हो पाए थे. इसलिए यह फैसला किया गया है. इस शादी में बाबर आजम ने बाराती बनकर सभी अटकलों को विराम दे दिया है.

शाहीन और बाबर के बीच का मामला क्या था?

बता दें, भारत ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को सुपर-4 स्टेज में बुरी तरह से 228 रनों से हराया था. इसके बाद पाकिस्तान श्रीलंका से भी हार गया था. टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी. तब कहा गया था कि पाकिस्तान के खेमे में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच कहासुनी को शांत कराने के लिए मोहम्मद रिजवान को दखल देना पड़ा था.

हालांकि पाकिस्तान टीम के सीनियर सूत्रों ने भी इस घटना का खंडना किया और अब बाबर व शाहीन दोनों ने खुद इस बात पर विराम लगा दिया है.