menu-icon
India Daily

हार पर हार...Team India को फिर मिली शर्मनाक हार, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले बड़ा झटका

IND A vs AUS A:  न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का जख्म अभी कम नहीं हुआ था कि टीम इंडिया को बैक टू बैक दो हार मिली हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया-ए ने 2 अनऑफिशियली टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से गंवा दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Australia a Beat India a
Courtesy: Twitter

IND A vs AUS A:  22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज से पहले खेले गए दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में इंडिया-ए को शर्मनाक हार मिली है. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज में बैक टू बैक दोनों मैच हार गई. उसने सीरीज को 2-0 से गंवा दिया है. पिछले दिनों भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 3-0 से वाइटवॉश किया था, अब ये हार किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं.



इंडिया ए में वो खिलाड़ी भी शामिल थे, जिन्हें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले गए इन दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम को पहले 7 विकेट से और दूसरे मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. पहली पारी में इंडिया-ए की टीम सिर्फ 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 223 रन बनाकर 62 रनों की बढ़त हासिल की. फिर दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. पूरी टीम 229 रनों पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला.

अच्छी शुरुआत के बाद भी हार मिली

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए की शुरुआत भारतीय गेंदबाजों ने खराब कर दी, 1 रन पर ही 2 विकेट गिरा दिए. गौर करने वाली बात ये रही कि 73 रन के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने 4 विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद भी भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सके. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट बाकी रहते हुए मैच जीत लिया.

स्टार खिलाड़ी हुए फ्लॉप, सिर्फ जुरेल ने बचाई लाज

इंडिया-ए की टीम में केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल जैसे स्टार शामिल थे, लेकिन सिर्फ जुरेल को छोड़ दें तो बाकी सभी ने निराश किया. ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल 6 विकेट लिए. वहीं, केएल राहुल ने दोनों पारियों में केवल 14 रन बनाए, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन भी सिर्फ 17 रन ही जोड़ सके. यह सभी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा हैं.