menu-icon
India Daily

AUS vs WI ODI Series: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान

AUS vs WI ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते दिखेंगे. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Steve Smith

हाइलाइट्स

  • मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड , मिचेल मार्श, पैट कमिंस जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
  • युवा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की टीम में 2022 के बाद वापसी हुई है.

AUS vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखेंगे. इस सीरीज में रेगुलर कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श को आराम दिया गया है. मार्कस स्टोइनिस भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को पहली वनडे में चुना गया है. 

लंबे समय बाद टीम में लौटे झाय रिचर्डसन

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की टीम में एक साल बाद वापसी हुई है. उन्होंने साल 2022 में श्रीलंका दौरे पर आखिरी वनडे डेला था. उभरते हुए गेंदबाज नाथन एलिस के साथ आरोन हार्डी और मैट शॉर्ट भी इस टीम में शामिल हैं. 

इन खिलाड़ियों को दिया गया है ब्रेक

  1. मिशेल स्टार्क
  2. जोश हेज़लवुड 
  3. मिचेल मार्श
  4. पैट कमिंस

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, एडम जम्पा

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे- 2 फरवरी, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
दूसरा वनडे- 4 फरवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा वनडे- 6 फरवरी, कैनबैरा