menu-icon
India Daily

एशिया कप के लिए इस दिन से प्रैक्टिस शुरु करेगी टीम इंडिया, जानें क्या है पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. ऐसे में अब टीम इंडिया के प्रैक्टिस का शेड्यूल सामने आया है.

Team India
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. मौजूदा चैंपियन भारत को एक बार फिर खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बीच, भारतीय टीम की प्रैक्टिस और टूर्नामेंट से जुड़ा पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है. 

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की तैयारियों के लिए 5 सितंबर से प्रैक्टिस शुरू करेगी. यह जानकारी रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में दी गई है. खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले पांच दिन का समय मिलेगा, जिसमें वे अपनी तैयारियों को पक्का करेंगे. यह टूर्नामेंट भारत के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि टीम सात महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी कर रही है. भारत ने आखिरी बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ

भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ करेगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम को शुरू होगा. इसके बाद, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होगा. यह हाई-वोल्टेज मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा. दोनों मैचों के लिए भारतीय टीम पहले से ही दुबई पहुंचकर अपनी तैयारियां शुरू कर देगी.

सूर्यकुमार यादव पर होंगी नजरें

इस बार एशिया कप में सूर्यकुमार यादव पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. चोट और सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी कर रहे सूर्यकुमार की फॉर्म पर सभी की नजरें होंगी. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकती है. इसके अलावा, टीम में कई नए चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है, जो टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.

भारत का हालिया प्रदर्शन

पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम का ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर था. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. अब टी20 फॉर्मेट में वापसी के साथ टीम इंडिया नए जोश और रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी.