AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके दाएं टखने में सूजन की वजह से यह फैसला लिया गया है. यह जानकारी पहले वनडे मैच की सुबह दी गई. रबाडा की चोट का पता सोमवार को हुए मेडिकल स्कैन से चला, जिसमें उनके टखने में सूजन की पुष्टि हुई. अब वह ऑस्ट्रेलिया में ही रहकर दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.
रबाडा के बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम में युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को शामिल किया गया है. 19 साल के इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने हाल ही में टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. मफाका को दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी में नया सितारा माना जा रहा है.
रबाडा के अलावा टीम को मार्को जैनसन की भी कमी खल रही है, जो अपनी बाएं अंगूठे की सर्जरी से उबर रहे हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पास तेज गेंदबाजी के लिए लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर और मफाका जैसे विकल्प हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. स्पिन विभाग में केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी और प्रेनेलन सुब्रायन शामिल हैं.
पहला वनडे कैर्न्स के कजालिस स्टेडियम में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी गेंदबाजी में एनगिडी, बर्गर और मुल्डर को चुना, जबकि स्पिन की जिम्मेदारी महाराज और सुब्रायन को दी गई. सुब्रायन इस मैच में अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, बेन ड्वार्सहुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा, जोश हेजलवुड.
दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्क्रम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तेंबा बवुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.