Sam Curran: इंग्लैंड में इस वक्त द हंड्रेड 2025 खेली जा रही है और इसमें अब तक कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस लीग में अब तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं और तमाम खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में 19वें मुकाबले में सदर्न ब्रेव और ओवल इनविंसिबल्स की टीम आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में चेन्नई के एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया.
दरअसल, हम यहां पर बात कर रहे हैं स्टार ऑलराउंडर सैम करन की. करन को आईपीएल 2025 में अधिक मौके नहीं मिले और वे ज्यादातर समय तक बेंच पर ही बैठे रहे. ऐसे में उन्हें जब अब द हंड्रेड लीग में खेलने का मौका मिला है, तो वे बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही शानदार खेल दिखा रहे हैं. करन ने ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ भी हरफनमौला प्रदर्शन किया.
करन द हंड्रेड लीग में ओवल इनविंसिबल्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने सदर्न ब्रेव के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई. सैम ने इस मुकाबले में पहले गेंद के साथ कमाल किया. उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा गेंदबाजी में राशिद खान ने भी 3 विकेट लिए, जिसकी वजह से सदर्न ब्रेव की टीम 98 गेंदों पर 133 रनों पर ऑलआउट हो गई.
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल इनविंसिबल्स ने 89 गेंदों पर 3 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज की. करन ने बल्ले का कमाल दिखाते हुए 32 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. तो वहीं जॉर्डन कॉक्स ने 37 बॉल पर 56 रन बनाए.
On the charge 🫡#TheHundred pic.twitter.com/csAn4jzWc6
— The Hundred (@thehundred) August 18, 2025
सैम करन ने साल 2018 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, हाल ही में समाप्त हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में करन को इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में उन्होंने सेलेक्टर्स को भी करारा जवाब दिया है.