menu-icon
India Daily

एशिया कप के लिए टीम के ऐलान से पहले ही भारत के लिए बुरी खबर, स्टार विकेटकीपर चोट के चलते हुए बाहर!

Ishan Kishan: भारतीय टीम का ऐलान एशिया कप 2025 के लिए आज ही होना है. हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया को झटका लगा है और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज चोट की वजह से कुछ समय के लिए बाहर हो गया है.

Team India
Courtesy: Social Media

Ishan Kishan: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त यानी आज होना है. भारतीय टीम का ऐलान टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर करने वाले हैं. हालांकि, टीम के ऐलान से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है और टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो गया है.

बता दें कि ईशान किशन को चोट लगी है, जिसकी वजह से वे दलीप ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं. हालांकि, उन्हें एशिया कप की टीम में चुना जाना बहुत ही मुश्किल था लेकिन उनकी लगातार चोट ने टीम इंडिया को मुश्किल में जरूर डाला. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुना जा रहा था लेकिन वे चोट की वजह से टीम के साथ नहीं जुड़ सके.

बेंगलुरु में चल रही रिकवरी

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक किशन इस समय बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकैडमी (NCA) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी कर रहे हैं. उनकी चोट को गंभीर नहीं माना जा रहा है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. एक सूत्र ने बताया, "ईशान के हाथ में कुछ टांके हैं और वह एनसीए में ठीक हो रहे हैं. यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन सावधानी के तौर पर उन्हें कुछ समय के लिए आराम करना होगा."

दलीप ट्रॉफी से भी बाहर

चोट के कारण किशन दलीप ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं, जो 28 अगस्त से शुरू होने वाली थी. उनकी अनुपस्थिति में अभिमन्यु ईश्वरन को ईस्ट जोन की टीम का कप्तान बनाया गया है. तो वहीं रियान पराग को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ईशान किशन के ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में वापसी की उम्मीद है.

ईस्ट जोन की नई टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रियान पराग (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), आसिरवाद स्वैन (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी.