Asia Cup 2025, IND vs PAK: पाकिस्तान और भारत के बीच रविवार को रोमांचक फाइनल खेला गया. भारत ने लीग चरण और सुपर 4 के बाद की कहानी को दोहराते हुए इस टूर्नामेंट में तीसरी बार लगातार पाकिस्तानी टीम को मात दी. इसी के साथ भारत में नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. पिछले 41 साल में ये भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला फाइनल था.
पाकिस्तानी टीम की बात करें तो वो भारत के साथ पहले मैच से ही जेंटलमेन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट को गंदी राजनीति की ओर धकेलने के मकसद से टूर्नामेंट में उतरी थी. भारत के एशिया कप का फाइनल जीतने के बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी.
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने का इंतजार करते रहे वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी को जब ये पता चला कि भारतीय कप्तान ने उनके हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है. इससे वो भड़क गए और भारत की जीती ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए.
टीम इंडिया ने इसके बाद उसका जवाब रोचक अंदाज में दिया और बिना ट्रॉफी के ही मैदान पर सेलिब्रेशन किया. भारतीय खिलाड़ियों के इस पलटवार ने पाकिस्तानियों की एक बार फिर से सरेआम बेइज्जती की. इसके बाद बीसीसीआई भी मोहसिन नकवी की ओछी हरकत के खिलाफ आईसीसी बैठक में अपना कड़ा विरोध दर्ज कराएगा. मैच के बाद अपनी पीसी में सूर्यकुमार यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि एशिया कप की ट्रॉफी तो हम पहले ही पकड़ चुके हैं. इसके बाद उनके बगल में बैठे अभिषेक शर्मा ने कहा कि हमें ट्रॉफी का वजन भी पता है.
एशिया कप के 17वें एडिशन की बात करें तो ये गेम्स ऑफ थ्रोन्स की तरह खेला गया. पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को खेले गए पहले मैच में टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान के साथ हाथ नहीं मिलाया था. इससे पाकिस्तान बुरी तरह तरह बौखला गया. इसके बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में पाक कप्तान नहीं आए. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था.
इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने के लिए आईसीसी में शिकायत की थी. जब उनकी मांग नामंजूर कर दी गई तो सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने मैदान में सारी हदें पार कर दी. साहिबजादा फरहान ने इस मैच में फिफ्टी के बाद गन सेलिब्रेशन किया. वहीं हारिस रऊफ ने जेट क्रैश का इशारा के साथ और 6-0 दर्शकों की तरफ दिखाया. उनकी इस हरकत की पूरी दुनिया में निंदा हुई. इतना नहीं एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी की तर्ज पर सूर्यकुमार यादव की शिकायत आईसीसी से की थी.
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए फाइनल में तो पाकिस्तान ने खेल भावना को बिल्कुल ही ताक पर रख दिया. भारत को जब एशिया कप की ट्रॉफी जीत के बावजूद नहीं मिली तो उन्होंने जश्न की तस्वीरों में ट्रॉफी को शामिल करने के लिए एआई का सहारा लिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने पर कहा कि ये फैसला उन्होंने अपनी मर्जी से लिया है. वहीं उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत के रुख की आलोचना करते हुए इसे खेल भावना का अनादर बताया.