menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप में नेपाल को क्यों नहीं मिली एंट्री? पिछली बार टूर्नामेंट में लिया था हिस्सा

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. हालांकि, इस बार नेपाल की टीम इस टूर्नामेंट में खेलती हुई दिखाई नहीं देने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे का क्या कारण है.

mishra
Asia Cup 2025: एशिया कप में नेपाल को क्यों नहीं मिली एंट्री? पिछली बार टूर्नामेंट में लिया था हिस्सा
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं लेकिन इस बार टूर्नामेंट में नेपाल की गैरमौजूदगी ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. पिछले एशिया कप, जो कि वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, उसमें नेपाल ने हिस्सा लिया था लेकिन इस बार वे बाहर चल रहे हैं. 

नेपाल ने एशिया कप 2023 में हिस्सा लिया था और कई लोगों का ध्यान खींचा था. लेकिन इस बार नेपाल को टूर्नामेंट में जगह नहीं मिली. टीम के प्रशंसक खूब चर्चा में रहे थे क्योंकि क्रिकेट के लिए नेपाल में गजब का क्रेज देखने को मिला था. हालांकि, इस बार वे खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.

ACC प्रीमियर कप में नेपाल का प्रदर्शन

एशिया कप में जगह बनाने के लिए टीमें ACC प्रीमियर कप के जरिए क्वालिफाई करती हैं. इस टूर्नामेंट में नेपाल ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया और अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया. प्रशंसकों को उम्मीद थी कि नेपाल इस बार भी एशिया कप में अपनी जगह पक्की कर लेगा. हालांकि, सेमीफाइनल में नेपाल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यह हार नेपाल के लिए बड़ा झटका थी.

तीसरे स्थान का मुकाबला और हॉन्ग कॉन्ग से हार

सेमीफाइनल में हार के बाद नेपाल के पास अभी भी तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में जीत हासिल करके क्वालिफाई करने का मौका था. लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में नेपाल को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने नेपाल के एशिया कप में पहुंचने की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया. हॉन्ग कॉन्ग ने इस जीत के दम पर एशिया कप 2025 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली.

नेपाल के लिए यह हार क्यों है निराशाजनक?

नेपाल ने पिछले कुछ सालों में क्रिकेट में तेजी से प्रगति की है. पिछले एशिया कप में नेपाल ने भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलकर अपनी प्रतिभा दिखाई थी. हालांकि, इस बार ACC प्रीमियर कप में लगातार दो हार ने उनके सपनों को तोड़ दिया. नेपाल की टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन इस बार अनुभव की कमी और दबाव में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.